बेनेट कोलमैन ऐंड कंपनी लिमिटेड (BCCL) ने अपने पूर्व कर्मचारी और Republic टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ मंगलवार (16 मई) को कॉपीराइट के उल्लंघन को लेकर FIR दर्ज कराई। इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (बीसीसीएल) ने इसके अलावा कॉपीराइट उल्लंघन के लिए अपने एक और पूर्व कर्मचारी, प्रेमा श्रीदेवी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है।
जैसे ही ये ख़बर मीडिया के सुर्खियों में बनी वैसे ही सोशल मीडिया यूजर्स भी अर्नब गोस्वामी और Republic टीवी को अपनी प्रतिक्रया देने लग गए। इतना ही नही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो यहा तक कह दिया कि अब अर्नब गोस्वामी भी चोरी करने लगा है। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि चोर मचाये शोर?,यह कहावत अर्नब गोस्वामी ने सार्थक कर दी है।
अगले पेज पर देखिए कुछ ट्विटस