VIDEO: बेफिक्र होकर महिला कर रही थी कार ड्राइव तभी सामने की कांच पर आ गया खतरनाक सांप और फिर हुआ कुछ ऐसा

0

सोचिए आप अपनी कार को लेकर कहीं ड्राइविंग पर गए है और अचानक से कार के आगे वाले शीशे पर पर आपको खतरनाक सांप दिख जाए, ये तो हम सिर्फ आपको सोचने के लिए बोल रहें थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां एक महिला बेफिक्र होकर ड्राइविंग कर रही थी, लेकिन तभी अचानक से कार के आगे वाले शीशे पर एक खतरनाक सांप आ गया।

जिसे देखकर वो बेहद ही घबरा गई लेकिन उसके बाद भी वो महिला बिना रुके ड्राइविंग करती रही। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कार रोकने के बाद महिला ने सांप पकड़ने वाले (Snake Catcher) बुलाया। स्नेक कैचर ने आते ही भांप लिया कि सांप कार के बोनट में छिपा है। उसने बेहद सावधानी के साथ सांप को पकड़ा और एक थैले में कैद कर लिया।

अगली स्लाइड में देखिए वीडियो आगे क्या हुआ…

1
2
Previous articleकपिल मिश्रा का आरोप, पिछले एक साल में केजरीवाल दो बार ही आॅफिस गए, कहा- देख रहे है मुंगेरीलाल के हसीन सपने
Next articleGurgaon police announces Rs 2 lakh reward for gang-rape clues