पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। पेट्रोल के दाम में 2.16 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है जबकि डीजल के दामों में 2.10 प्रति लीटर सस्ता कर दिया गया है। इससे पहले 1 मई को पेट्रोल के दाम मामूली तौर पर एक पैसा प्रति लीटर और डीजल के दाम 44 पैसा प्रति लीटर बढ़े थे।
file photoमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की सबसे बड़ी तेल रिटेलर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने एक बयान जारी कर पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों की सूचना दी। दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 65.32 रुपए, मुंबई में 74.72 रुपए, चेन्नई में 68.26 रुपए प्रति लीटर होगी। वहीं दिल्ली में डी़जल 54.90 रुपए, मुंबई 60.47 रुपए प्रति लीटर होगी।
Petrol price slashed by Rs 2.16 per litre and diesel by Rs 2.10 per litre from midnight tonight. pic.twitter.com/2NNLTgJdaQ
— ANI (@ANI) May 15, 2017
गौरतलब है कि इससे पहले 1 मई को तेल के दामों में मामूली बढ़ोत्तरी की गई थी, पेट्रोल 1 पैसा और डीजल 44 पैसा प्रति लीटर महंगा किया गया था। बता दें कि देश के तमाम पेट्रोल पंपों में तेल के लिए लंबी-लंबी कतारें लगती है जिसके बाद पेट्रोलियम मंत्रालय पेट्रोलियम उत्पादों की होम डिलीवरी की संभावनाओं पर भी विचार कर रहा है।