पठानकोट आतंकी हमले के शहीद के छोटे भाई कुलवंत सिंह और भाभी को धन संबंधी विवाद के चलते एक ट्रैवल एजेंट और उसके साथियों ने कथित तौर पर पीट दिया।
पीटीआई की ख़बर के अनुसार, हरदीप सिंह और उनकी पत्नी कुलविंदर कौर को 13 मई को भैनी मियां खान थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक इलाके में एक दुकान के बाहर पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गुरदासपुर के उपनिरीक्षक विजय कुमार ने आज कहा कि विवाद तब हुआ जब हरदीप ने खुद को विदेश भेजने के लिए ट्रैवल एजेंट गुरनाम सिंह को नौ लाख रूपये दिए।
पुलिस ने कहा कि गुरनाम उन्हें विदेश भेजने में नाकाम रहा तो परिवार ने दिया गया पैसा वापस मांगा। एजेंट ने उन्हें पांच लाख रूपये दिए और बाकी की राशि बाद में देने का वायदा किया। जब वह अपना वायदा पूरा नहीं कर पाया तो हरदीप और उनकी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया।
अगली स्लाइड में देखिए वीडियो