राहुल कंवल ने अर्णब गोस्वामी पर बोला हमला, कहा- ‘सुपारी’ पत्रकारिता है BJP को प्रमोट करना

1

वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी का नया चैनल Republic TV लॉन्च हो गया है। रिपब्लिक को पहली बार 6 मई को देखा गया। रिपब्लिक चैनल के जरिए अर्णब गोस्वामी भी जोरदार तरीके से वापसी कर चुके हैं। गोस्वामी ने जब टाइम्स नाउ छोड़ने की बात कही थी, उसके तीन सप्ताह बाद ही उन्होंने यह घोषणा की थी कि वे अपना खुद का वेंचर लेकर आ रहे हैं।अर्णब ने आते ही अपने पहले शो में राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव और मोहम्मद शहाबुद्दीन के बीच बातचीत का एक टेप रिलीज कर सनसनी फैला दी। इसके बाद कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर हत्याकांड मामले में एक फोन टैप चलाकर अपने चैनल की धमाकेदार शुरूआत दी है।अर्नब गोस्वामी का चैनल लॉन्च होने के बाद इंग्लिश न्यूज चैनलों के बाजार में एक प्रतियोगिता की जंग शुरू हो गई है। यह प्रतियोगिता मुख्य रूप से इंडिया टुडे और रिपब्लिक के बीच देखने को मिल रही है। इसकी एक ताजी नजीर तब देखने को मिली जब इंडिया टुडे के वरिष्ठ पत्रकार राहुल कंवल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अर्णब गोस्वामी की आलोचना करते हुए एक ऐसा ट्वीट किया है, जो वायरल हो गया है।

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के एक समर्थक ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें अर्णब गोस्वामी के चैनल लॉन्च होने और उनकी वापसी की जानकारी दी गई है। राहुल कंवल ने इसी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, ‘एक पार्टी एक चैनल को प्रमोट करने में लगी है। शत प्रतिशत पक्षपाती शून्य प्रतिशत निष्पक्ष। बीजेपी को प्रमोट करना, विपक्ष के खिलाफ लड़ना, सुपारी पत्रकारिता।‘

हालांकि, राहुल कंवल ने जिस पोस्ट को शेयर किया है वह BJP के आधिकारिक अकाउंट नहीं था। यही वजह है कि बीजेपी के आईटी सेल के अमित मालवीय ने राहुल कंवल के ट्वीट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा कि ‘आरोप लगाने से पहले कम से कम सत्‍यता तो जांच लें।’

सीधे तौर पर बीजेपी का नाम लेने पर मालवीय के अलावा कई बीजेपी समर्थक राहुल के ट्वीट की निंदा की है।

अगले स्लाइड में पढ़ें, चैनल के मालिकाना हक को लेकर विवाद

1
2
Previous articleAAP takes EVM protest to Election Commission
Next articleWoman sets herself ablaze in front of SAD councillor’s office, dies