एयर इंडिया ने कर ली है ‘चप्पलमार लोगों’ से निपटने की तैयारी, अनुमति का इंतजार

0

पिछले महीने एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के मारपीट करने की घटना के बाद उपद्रवी यात्रियों से निपटने के लिए एयर इंडिया तैयारी कर रही है।

कंपनी की सख्त तंत्र के तहत हवाई अड्डे पर अपने प्रबंधकों को और स्वायत्तता प्रदान करने की योजना है। राष्ट्रीय विमानन कंपनी के साथ ही सरकार उपद्रवी यात्रियों पर लगाम लगाने के लिए मौजूदा तंत्र को दुरुस्त करने का रास्ता खंगाल रही है।

पीटीआई की खबर के अनुसार, विमानन अधिकारियों ने बताया कि नये प्रारूप के तहत हवाईअड्डे पर एयर इंडिया प्रबंधकों को और स्वायत्तता प्रदान करते हुए प्रतिकूल व्यवहार की घटनाएं दर्ज कराने और बेकाबू यात्रियों से हर्जाने की संभावना पर विचार किया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया, ‘एयर इंडिया के विधि विभाग के सहयोग से तैयार मसौदा दिशा-निर्देश अब मंजूरी के लिए सीएमडी अश्विनी लोहानी के पास है। उनसे अनुमति मिल जाने पर हम उसे सार्वजनिक करेंगे।’

अधिकारी के मुताबिक नये दिशा-निर्देश के तहत हवाईअड्डा प्रबंधक को अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक की अनुमति के इंतजार के बिना ही विमान पर या सवार होने से पहले किसी यात्री के अनियंत्रित व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई के प्रति अधिकार प्रदान किया जाएगा।

Previous articleSonu Nigam likens Muslims’ call for prayer on loudspeaker to ‘gundagardi’
Next articleसोनू निगम का इस्लाम पर निशाना, कहा- ‘मैं मुसलमान नहीं फिर भी अज़ान से उठ जाता हूं, क्या गुंडागर्दी है?’