सोनू निगम का इस्लाम पर निशाना, कहा- ‘मैं मुसलमान नहीं फिर भी अज़ान से उठ जाता हूं, क्या गुंडागर्दी है?’

0

गायक सोनू निगम ने सोमवार को कई ट्वीट कर लाउडस्पीकर से दी जाने वाली अज़ान पर मुस्मिम वर्ग के प्रति अपनी घृणा को जाहिर करते हुए इसे गुडागर्दी के साथ जोड़ा है।

उनके ये ट्वीट जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए जिसमें उन्होंने कहा कि ”ऊपरवाला सभी को सलामत रखे. मैं मुसलमान नहीं हूं और सवेरे अज़ान की वजह से जागना पड़ता है। भारत में ये जबरन धार्मिकता कब थमेगी।”

उन्होंने अपने अन्य ट्वीट में मंदिर और गुरुद्वारे का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगताकी कोई मंदिर या गुरुद्वारा बिजली का इस्तेमाल कर उन लोगों को जगाने का काम करते हैं जो उनके धर्म के नहीं हैं। ऐसा क्यों?’

इसके अलावा उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘और जिस समय मोहम्मद ने इस्लाम बनाया तब बिजली नहीं थी। क्या कारण है कि एडिशन के बाद शोर को सुन रहे हैं?’

Previous articleएयर इंडिया ने कर ली है ‘चप्पलमार लोगों’ से निपटने की तैयारी, अनुमति का इंतजार
Next articleFIR against army jawans over man being tied to jeep as shield