भारतीय रिजर्व बैंक अब 200 रुपये के नोट जारी करने की तैयारी में है। जून के बाद इन नोटों के आने की उम्मीद बताई जा रही है। यह है कि ये नए नोट सिर्फ बैंक काउंटर से ही प्राप्त हो सकेंगे। फिलहाल ये नोट ATM में उपलब्ध नहीं होंगे।
कहा जा रहा है कि पिछले महीने हुई एक मीटिंग में ही आरबीआई ने 200 के नोटों को लागू करने का फैसला लिया था। यदि 200 रुपये के नोट जारी किए जाते हैं तो हाल के दिनों में 2,000 रुपये के नोटों के बाद जारी की जाने वाली यह दूसरी नई करंसी होगी।200 रुपए के नोट में नए सिक्योरिटी फीचर्स होंगे ताकी इसकी नकल करना नामुमकिन होगा।
रिजर्व बैंक के इस निर्णय के पीछे बताया जा रहा है कि ATM से इन नए नोटों को निकालने के लिए फिर से 220,000 मशीनों को दोबारा ठीक कराना होगा, जिसमें एक महीने से अधिक समय लग सकता है।
8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था। इसके बाद 500 और 1000 रुपये के नोटों को बैन कर दिया गया था। जिसके बाद सरकार ने 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए थे।