योगी के नक्शे कदम पर चले CM नीतीश कुमार, बिहार में बंद कराए गए 7 बूचड़खाने

0

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अवैध बूचड़खानों पर रोक लगाने के बाद अब इसका असर बिहार में अवैध बूचड़खानों पर भी देखा जा रहा है। खबर के मुताबिक पटना हाई कोर्ट ने निर्देश दिया था कि रोहतास में सभी अवैध बूचड़खानों को 6 हफ्तों के भीतर बंद कर दिया जाए। जिसके बाद बिहार में अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई की जा रही है।

फोटो- अमर उजाला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च तक लाइसेंस रिन्यू नहीं होने के कारण रोहतास के बिक्रमगंज में जिला प्रशासन ने 7 बूचड़खाने सील किए। आज तक की ख़बर के अनुसार, बिहार में बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर दबाव बनाते हुए ना केवल अवैध बूचड़खानों को बंद करने की मांग उठाई थी बल्कि उन बूचड़खानों को जिनको लाइसेंस जारी किया है, उनके लाइसेंस को भी रद्द करने की बात कही थी।

इस मुद्दे को बिहार विधानसभा में उठाते हुए प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कहा था कि अगर नीतीश कुमार सरकार ने जल्द से जल्द अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू नहीं की और उन्हें बंद नहीं किया तो इसको लेकर बीजेपी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी।

बता दें ंकि, यूपी में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनते ही सबसे पहले अवैध बूचड़खानों को निशाने पर लिया गया था। जिसके बाद झारखंड में भी राज्य सरकार ने सभी अवैध बूचड़खानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के बाद कई राज्यों में अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई की मांग उठने लगी है।

Previous articleLG ने दिया आदेश, फीडबैक यूनिट बंद करे केजरीवाल सरकार
Next articleEVM मशीनें मध्य प्रदेश उपचुनाव में करेगी BJP के पक्ष में मतदान, मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा- मीडिया में रिपोर्ट न जाएं