यूपी: BJP विधायक के बेटे की दबंगई से डरे पुुलिसवालों ने SP से लगाई तबादले की गुहार

0

उत्तर प्रदेश में कथित गुड़ा राज को समाप्त कर राम राज लाने के मुद्दे पर जहां भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत मिली है वहीं अब इन बीजेपी के नव निवार्चित विधायकों पर दबंगई के आरोप लग रहे है। ताजा मामला यूपी के शाहजहांपुर से सामने आया है। यहां तक कि खुद पुलिसवाले भी इसकी दबंगई से इतने भयभीत हैं कि उन्होंने एसपी से अपने तबादले तक की गुहार लगा दी।

बता दें कि इस क्षेत्र में रोशन लाल वर्मा बीजेपी से विधायक है। भाजपा विधायक के बेटे सचिन से निगोही थाना क्षेत्र के एसओ अवनीश यादव समेत कई पुलिसकर्मी खौफ में हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसओ अवनीश का कहना है, मेरे पास विधायक रोशनलाल का फोन आया कि पेट्रोल टंकी पर दो पक्षों में विवाद हो रहा है, यह सुनकर मैं मौके पर पहुंचा। एसओ का आरोप है कि मौके पर पहुंचने के बाद उन्होने दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया।

लेकिन अचानक विधायक का बेटा सचिन वहां 15 से 20 लोगों के साथ पहुंच गया और एक लड़के की जबरन पिटाई करने लगा काफी मना करने के बाद भी वह नहीं रुका और युवक को अपनी गाड़ी मे डालकर कहीं ले गया। मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना के बाद एसओ ने थाने पहुंचकर पूरे थाने के स्टाफ के साथ एसपी को एक पत्र लिखकर सामूहिक तबादले की गुहार लगाई है।

आपको बता दें कि विधायक रोशन लाल वर्मा के बेटे की दबंगई सामने आने के बाद अब पुलिस भी उस थाने में खुद को महफूज नहीं मान रही है। एसओ का कहना है कि इस मामले मे जब आलाधिकारी पूछेंगे तो उनको बता दिया जाएगा।

Previous articleदेखें वीडियो: पंजाब के ‘आप’ विधायक का अवैध वसूली करते लोगों को पकड़ने का वीडियो हुआ वायरल
Next articleCPI(M) calls bandh over death of tribals in BSF firing