बीरेन सिंह होंगे मणिपुर में बीजेपी के मुख्यमंत्री, जल्द पेश करेंगे दावा

0

बीजेपी ने एन बीरेन सिंह को मणिपुर में मुख्‍यमंत्री पद के लिए नामित कर दिया है। एन बीरेन सिंह को विधायक दल का नेता नियुक्ति किया है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पियूष गोयल ने इस बात की घोषणा की।

आपको बता दे कि मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेप्तुल्ला ने मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह से तत्काल पद से इस्तीफा देने को कहा था ताकि राज्य में चुनाव बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

फुटबॉलर से राजनेता बने एन बीरेन सिंह को विधायक दल का नेता नियुक्त करने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “बीजेपी विधायक दल के नेता बीरेन सिंह होंगे, और जल्द ही वो सूबे में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।”

Previous articleScotland to once again seek independence from UK, this time over Brexit
Next articleSupreme Court agrees to urgently hear Congress’s petition challenging Parrikar’s appointment as Goa CM