यूपी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों के रुझान आ चुके हैं, जिनके मुताबिक बीजेपी ने 300 का आंकड़ा भी पार कर लिया है। वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को यूपी और उत्तराखंड जीत के लिए बधाई दी, वहीं कुछ ही मिन्टों के बाद पीएम मोदी ने भी उन्हे थैंक्यू कहा।
I congratulate Shri. Narendra Modi and the BJP on their victory in Uttar Pradesh & Uttarakhand
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 11, 2017
Thank you. Long live democracy! https://t.co/hJoGsO5lGA
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2017
वहीं आपको बता दें कि, इससे पहले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर देश की जनता को धन्यवाद दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि हम हर क्षण देश के लोगों की सेवा और हित में काम करते हैं। हमें सवा सौ करोड़ देशवासियों की ताकत पर भरोसा है।
I thank the people of Goa & Manipur for their support to BJP. We will always work for the wellbeing of these states.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2017
I salute the hardwork of BJP Karyakartas. They have tirelessly worked hard at the grassroots level & won the confidence of the people.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2017
यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर ने ट्वीट कर पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ उनके कार्यकर्ता को जीत पर बधाई दी।
Namaskar.Aadarniya @narendramodi ji , @AmitShah ji aur BJP ke sabhi karyakartao'n ko is shaandaar jeet ki bahut badhaai.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) March 11, 2017