गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर चुनाव हारे

0

जहां एक तरफ यूपी में विधानसभा चुनावों के परिणामों पर मोदी लहर का जादू बरकरार है। वहीं दूसरी गोवा में बीजेपी को शुरुआती रुझानों में ही एक बड़ा झटका लगा है। गोवा विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी की हालत खराब होती दिख रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर चुनाव हार गए हैं। गोवा विधानसभा चुनाव की 40 सीटों पर हुए मतदान की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो गई थी। आपको बता दें कि राज्य में 4 फरवरी को वोट डाले गए थे। गोवा में कुल 83 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले जो पिछले चुनाव की तुलना में थोड़ा अधिक है।

इस चुनाव में कुल 250 उम्मीदवार खड़े हैं जिसमें कई निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं। इस बार बड़ी संख्या में नए चेहरे चुनावी मैदान में हैं, इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है।

Previous articleUP BJP president claims, name of UP CM will be decided by evening
Next articleGoa: Congress leads in 8 seats, BJP in 5