सोशल मीडिया यूजर्स ने पुराने वादे याद दिलाकर केंद्र सरकार का उड़ाया मजाक

1

जहां एक तरफ पीएम मोदी उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के लिए चुनाव प्रचार के दौरान वादे कर रहा है, वहीं दूसरी और मोदी के द्वारा किए गए वादों का मजाक उड़ाया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों पहले रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाने को लेकर भी कुछ यूजर्स ने सरकार को ताना मारा है, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पीएम मोदी सरकार पर कटाक्ष किए हैं।

लोकसभा चुनाव 2014 के प्रचार के दौरान मोदी द्वारा किए गए पुराने वादे याद दिलाकर भी केंद्र सरकार पर तंज कसे जा रहे हैं। अर्थव्‍यवस्‍था पर रिसर्च करने वाली कई एजेंसियों ने भारत में महंगाई बढ़ने की आशंका जताई है।

कई लोगों ने इसी हैशटैग के साथ पीएम मोदी पर चुटकी भी ली है। एक ने लिखा है, ”मोदी जी का कहना है उन पर कोई दाग नहीं है अरे दिन में 5 बार जो कपड़े बदलेगा उस पर दाग कैसे दिखेगा भाई।”

 

 

Previous articleClashes erupt in Shopian during search operation
Next articleSupreme Court to CBI: Won’t accept dropping of charges against Advani in Babri masjid demolition case