नगर परिषद अध्यक्ष और सरपंचों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी AAP

0

पंजाब में नगर परिषद और पंचायतों द्वारा बिजली के बिल जमा नहीं करने के कारण लोगों को पीने के पानी की आ रही दिक्कत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा है कि कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले नगर परिषद अध्यक्षों तथा के सरपंचों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एचएस फूलका ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह नगर परिषद और पंचायतों की विफलता है क्योंकि वह लोगों को पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधा उपलब्ध करवाने में नाकाम रही है।’’ वहीं फूलका ने इसे ‘अमानवीय व्यवहार’ करार देते हुए कहा, ‘‘स्थानीय लोगों से रुपये वसूल कर संबंधित लोग उसका दुरुपयोग कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को अमान्य (डिस्क्वालिफाई) कर उनके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा और ऐसे लोगों को आगे चुनाव लड़ने से भी वंचित कर दिया जाएगा।’’ आप नेता ने दावा किया, ‘‘राजनेताओं और अधिकारियों की उपेक्षा के कारण प्रदेश में सैंकडों लोगों को पीने का पानी नही मिल पा रहा है। पंजाब भर में सैंकडों ऐसे मामले सामने आए हैं, उन लोगों को मैं चेतावनी दे रहा हूं कि वह जल्दी से जल्दी बिजली का बिल जमा करवायें अथवा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।’’

 

Previous articleमणिपुर विधानसभा चुनाव: पहले चरण का मतदान आरंभ
Next articleJNU के लापता छात्र नजीब मामले की जांच में लगे अधिकारियों के ट्रांसफर