केंद्र सरकार ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम बुधवार (01 मार्च) को 86 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम बढ़ने की वजह से यह बढ़ोतरी की गई है। बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर अब 737.50 रुपये में मिलेगा।
बता दें कि, बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ने से उन ग्राहकों पर असर पड़ेगा जिन्होंने अपनी एलपीजी सब्सिडी छोड़ दी है या जिनका एक साल में 14.2 किलो वाले 12 घरेलू एलपीजी सिलेंडर का कोटा पूरा हो चुका है। जब लोगों को इस बात की जानकारी मिली कि, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया।
ज्यादातर यूजर्स ने इसे सरकार की रणनीति का हिस्सा करार दिया है। वहीं कुछ लोगों ने ’ट्विटर पर कुछ लोग केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक पुराना फोटो शेयर कर रहे हैं, जिसमें वह एलपीजी सिलेंडर समेत सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करती नजर आ रही हैं।
@aajtak मोदी सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाऐ स्मृति इरानी ने किया विरोध प्रदर्शन pic.twitter.com/8GksVJe550
— jaswantsingh kushwah (@jaswantsinghku5) March 2, 2017
बता दें कि, यह यूपीए कार्यकाल में रसोई गैस के दाम बढ़ने पर स्मृति द्वारा किए गए विरोध की तस्वीर है। लोगों ने ईरानी के जरिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसे हैं। आप इस तस्वीर में देख सकते है कि कैसे गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर सरकार के खिलाफ धरने पर बेठी है स्मृति ईरानी।
देश आगे बढ़ रहा है तो फिर गैस सिलेंडर कैसे पीछे रहता ………..
— NIKESH BHIMTE (@NIKESHBHIMTE) March 2, 2017
इतनी जल्दी तो सिलेंडर ख़त्म नही होता, जितनी जल्दी रेट बढ़ा देते है मोदी जी ।।
— Rameshwar Dayal Arya (@rameshwar_arya) March 2, 2017
'ईद' पर सिलेंडर के दाम बढते है तो क्या 'होली' पर बढना चाहिये कि नहीं बढना चाहिये??
— Mumtaz Alam (@Mumtaz516) March 2, 2017
गैस के दाम बढ़ाए जाने पर यूपी सीएम अखिलेश यादव की पत्नी ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आजमगढ़ की चुनावी रैली में कहा कि जब देश की जीडीपी बढ़ गई तो रसोई गैस महंगी क्यों हुई। उन्होंने कहा, “जो लोग मन की बात करते थे वो अब काम की बात नहीं कर पा रहे। मन की बात करते-करते गैस सिलेंडर 700 से 800 को हो गया। दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री जी ने मन की बात की थी और सिलेंडर महंगा कर दिया।”
@narendramodi जी मोदी जी ये क्या कर दिया…?
गैस फ्री दे के #सिलेंडर से वसूली कर लिया। #महंगाई_डायन pic.twitter.com/9365JaUqdF— उड़ता धुँआ (@UdtaDhuaa) March 2, 2017