बिहार में दिनदहाड़े एटीएम गार्ड व कैशियर की गोली मारकर हत्या

0

बिहार में बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार (27 फरवरी) को दिनदहाड़े एटीएम कैश वैन के गार्ड व कैशियर की गोली मारकर हत्या कर दी। बिहार के नालंदा जिला के सोहसराय थाना अंतर्गत 17 नंबर इस वारदात को अंजाम दिया गया। सोहसराय थाना प्रभारी जे पी यादव ने बताया कि मृतकों में गार्ड वृजनदंन प्रसाद और कैशियर रंजीत कुमार शामिल थे।

फाइल फोटो

मीड़िया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बताया कि वृजनंदन प्रसाद रहुई के जदनंदनपुर गांव के निवासी और रंजीत कुमार बिहारशरीफ थाना अंतर्गत मंसुरनगर गांव के रहने वाले थे। यादव ने बताया कि इन लोगों पर अज्ञात अपराधियों ने उस समय हमला किया जब वे उक्त वाहन पर सवार होकर एटीएम में डालने के राशि लाने जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि अपराधी जो कि संख्या में चार और दो मोटरसाइकिल पर सवार थे उन्हें वाहन में राशि नहीं मिलने पर गार्ड का राइफल अपने साथ ले गए पर उसे घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक खेत में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने खेत से राइफल बरामद कर लिया है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया है।

 

Previous articleFIR against Digvijay Singh in Hyderabad for hurting religious feelings
Next articleReports from Kansas ‘disturbing’: White House on US shooting