नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में हिंसक झड़पों के कुछ दिन बाद लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा और कारगिल शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया है। कैंपेन वायरल होने के बाद अब गुरमेहर कौर रेप की धमकियां मिल रही है। वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार के मंत्री गुरमेहर कौर को धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह उनका समर्थन कर रहे हैं।
दरअसल, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने रविवार(26 फरवरी) को कहा कि किसी के पास भी राष्ट्रवाद को परिभाषित करने का ‘पूर्ण अधिकार’ नहीं है, लेकिन जो भी भारत को तोड़ना चाहता है और आतंकियों का समर्थन करता है, उसे ‘राष्ट्रविरोधी’ कहा जा सकता है।
उन्होंने साथ ही कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कुछ छात्र भारत को ‘तोड़ने’ की ‘कल्पना’ करते हैं। मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘किसी को भी राष्ट्रवाद को परिभाषित करने का पूर्ण अधिकार नहीं है, लेकिन जो भी भारत को तोड़ना चाहते हैं, अफजल गुरू एवं आतंकियों का समर्थन करते हैं, वे राष्ट्रविरोधी हैं।’
वहीं, सोमवार(27 फरवरी) को भी दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में हिंसक झड़पों के बाद लेडी कारगिल शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर द्वारा सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे अभियान को लेकर किरण रिजिजू ने ट्वीट कर सवाल उठाया। रिजीजू ने इस कैंपेन पर सवाल उठाते हुए पूछा कि कौन सी ताकतें इस छात्रा को भ्रमित कर रहे हैं?
रिजीजू ने ट्वीट कर कहा है – इस नौजवान लड़की के दिमाग़ में गंदगी कौन भर रहा है? एक मज़बूत सशस्त्र बल युद्ध को रोकता है। भारत ने कभी किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन भारत जब भी कमज़ोर था तब हमले हुए।
Who's polluting this young girl's mind? A strong Arm Force prevents a war. India never attacked anyone but a weak India was always invaded. https://t.co/gXHkAGi9sh
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 27, 2017
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने रिजिजू के बयान की निंदा करते हुए उन्हें ‘नासमझ मंत्री’ करार दिया। कांग्रेस नेता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि रामजस कॉलेज में आइसा और एबीवीपी के बीच जो कुछ हुआ उसे राष्ट्रविरोधी नहीं कहा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कभी-कभी किरण रिजिजू एक नासमझ मंत्री की तरह बोलते हैं। हंगामा के दौरान वह ना ही मौके पर मौजूद थे और ना ही वह इस विरोध को समझ सकते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि शहीद के बेटी के खिलाफ बोलने वाले गैंग में जिस प्रकार से रिजिजू शामिल हुए हैं उससे पीएम मोदी के महिला विरोधी मानसिकता को और बल मिलता है।
गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में हिंसक झड़पों के कुछ दिन बाद लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा और कारगिल शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया है, जिसका नाम है- ‘मैं एबीवीपी से नहीं डरती।’ यह अभियान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कैंपेन वायरल होने के बाद अब गुरमेहर कौर रेप की धमकियां भी मिल रही है।
रामजस कॉलेज में एबीवीपी और आईसा (ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन) के बीच हुई मारपीट के बाद गुरमेहर कौर ने यह कैंपेन शुरू किया था। गुरमेहर कौर ने एक तख्ती पकड़ी हुई तस्वीर फेसबुक पर प्रोफाइल तस्वीर के तौर पर लगाई है। इस तख्ती पर लिखा है, ‘मैं दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ती हूं। मैं एबीवीपी से नहीं डरती। मैं अकेली नहीं हूं। भारत का हर छात्र मेरे साथ है। हैशटैग स्टूडेंट्स अगेंस्ट एबीवीपी (#StudentsAgainstABVP) के साथ सैकड़ों की संख्या में छात्र इस मैसेज को शेयर कर रहे हैं।