लेखिका शोभा डे की टिप्पणी से सुखिर्यों में आये मध्यप्रदेश पुलिस के नीमच में पदस्थ इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत के मोटापे की जांच करने शनिवार को मुंबई के एक चिकित्सा संस्थान का प्रतिनिध यहां पहुंचा है। यह प्रतिनिधि देश के जाने माने डॉक्टर मुफज्जल लकड़ावाला के संस्थान ‘सेंटर फॉर ओबेसिटी एंड डाईजेस्टिव सर्जरी’ (सीओडीएस) मुंबई की तरफ से आया है।
लेखिका शोभा डे ने अपने ट्विटर हैंडल पर जिस इंस्पेक्टर का फोटो शेयर किया था, वह महाराष्ट्र पुलिस का ना होकर मध्यप्रदेश पुलिस का निकला और उसके मोटापे कारण खानपान ना होकर बीमारी निकली, जिस पर पूरे देश के मीडिया में जमकर हल्ला मचा और जोगावत (58) के पक्ष में मीडिया ने खूब खबरें दीं। जोगावत के मोटापे का इलाज करने के लिये सीओडीएस आगे आया है और इसके प्रबंधक फ्लोईड डिसूजा मुंबई से यहां पहुंचे हैं। नीमच पहुंच कर उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राकेश सगर से बात की और जोगावत की तबियत का हाल जाना।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीओडीएस संस्था के डिसूजा ने बताया कि सबसे पहले मुंबई स्थित उनके सेंटर में इनकी पूरी जांच होगी और उसके बाद कई तरह की जांचें होंगी। इसके बाद डॉक्टर फैसला करेंगे कि इनके मोटापे का इलाज दवाओं से किया जाये या ऑपरेशन से जोगावत का कहना था कि यदि वे फिट हो जाते हैं तो उनके जीवन में इससे बड़ी खुशी क्या होगी। मध्य प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी उन्हें इंदौर के अरविंदो अस्पताल में मोटापे का इलाज मुफ्त में कराने की पेशकश की है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस वेलफेयर बोर्ड चलाती है, वहीं विभागिय स्तर पर भी शासन ने इलाज के लिये व्यवस्था की है। यदि इंस्पेक्टर के इलाज के लिये राशि की आवश्यकता होती है, तो वेलफेयर बोर्ड और विभागीय स्तर पर मदद की जायेगी। यहां पुलिस लाइन में तैनात 180 किलोग्राम वजन के जोगावत ने बताया, ‘मैं शोभा डे के ट्वीट से बेहद आहत हुआ हूं, इसमें मेरा मजाक बनाया गया है।’
जोगावत ने कहा, ‘शोभा डे चाहे तो मेरा इलाज करवा ले, कौन आदमी दुबला होना नहीं चाहता।’ बता दें कि, 21 फरवरी को शोभा ने एक भारी भरकम डीलडौल वाले पुलिस जवान का फोटो ट्वीट किया और साथ में लिखा ‘मुंबई में आज भारी बंदोबस्त है’, जिस भारी भरकम डीलडौल वाले पुलिस जवान की फोटो ट्वीट में थी, वह इंस्पेक्टर दौलत सिंह जोगावत की थी, जो मध्यप्रदेश पुलिस का है और नीमच में पदस्थ है। शोभा डे के तंज कसने के बाद मुंबई पुलिस भी नाराज है, मुंबई पुलिस ने तुरंत ट्वीट करके कहा था, ‘यह पुलिस वाला महाराष्ट्र पुलिस का नहीं है। हम आप जैसे लोगों से और बेहतर नागरिक होने की उम्मीद करते हैं।
Heavy police bandobast in Mumbai today! pic.twitter.com/sY0H3xzXl3
— Shobhaa De (@DeShobhaa) February 21, 2017