देखें वीडियो: मुंबई की सड़कों पर शाहरुख ने बेटे अबराम के साथ लिए लॉन्ग ड्राइव के मजे

0

शाहरुख खान अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकाल कर अबराम को ड्राइव पर ले कर गए। शाहरुख अबराम को सफेद रंग की कंवर्टिबल बीएमडब्ल्यू में मुंबई के ब्रांदा इलाके के कार्टर रोड पर लॉन्ग ड्राइव कराते नजर आए।

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, इस ड्राइव की एक और खास बात यह भी थी कि गाड़ी ड्राइवर ने नहीं बल्कि शाहरुख ने खुद चलाई। शाहरुख खान बेटे अबराम के साथ मस्ती करने का और क्वालिटी टाइम बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते।

शाहरुख और अबराम का ये लॉन्ग ड्राइव वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. गाड़ी का सनरूफ खुला है और अबराम खड़े होकर हवा का लुत्फ लेते नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/kadey1122/status/833770070904037381

शाहरुख और अबराम के साथ-साथ गाड़ी में दो और लोग थे। शाहरुख और अबराम की मजेदार ड्राइव की यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

Previous articleसोफिया हयात ने तलवों में बनवाया स्वास्तिक का टैटू, मचा बवाल
Next articleKerala: Prime accused in actress abduction and molestation case surrenders