सपा-कांग्रेस ने किया 5-5 सीटों से अपने उम्मीदवारों को हटा लेने का ऐलान, दोनों ही तरफ से हुए थे नामांकन

0

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए किये गये गठबंधन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने के लिए ऐसी 10 सीटों पर जहां दोनों के उम्मीदवार मैदान में आ गये थे, वहां अपने पांच -पांच उम्मीदवारों को हटा लेने का ऐलान किया है।

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव में कांग्रेस सपा गठबंधन में एक दूसरे को कांग्रेस को 105 सीट मिली है। मगर गठबंधन बनने में देरी एवं अन्य कारणों से 10 सीटों पर दोनों के उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया था।

गठबंधन के नेताओं की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस ने लखनऊ (मध्य) से मारूफ खां, विन्दकी से अभिमन्यु सि%

Previous articleUP विधानसभा चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे चरण का मतदान कल
Next articleUP polls: 67 Assembly segments in 11 districts voting today in western region of state