नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में बढ़ती खाई के बीच शिवसेना ने केंद्र में आजादी के बाद एक के बाद एक आई कांग्रेस सरकारों द्वारा किए गए विकास कार्यों की शुक्रवार(10 फरवरी) को जमकर तारीफ की। साथ ही एक बार फिर नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में कहा गया कि यदि कांग्रेस सरकारों ने काम न किया होता तो मोदी आज अफ्रीका के किसी पिछड़े देश का राजकाज संभाल रहे होते। शिवसेना ने कहा कि मोदी नोटबंदी के कारण पैदा हुई अराजकता को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि उनका निजी प्रचार तंत्र उनकी सरकार की हर गलत नीति को छिपाने की कोशिश करता है और कांग्रेस पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ता है। मोदी को अब इस नकारात्मक धारणा से बाहर निकल आना चाहिए।