“बंगाल चुनाव के बाद जो हुआ वो ‘हिंसा’ थी, लेकिन यूपी में चुनाव जीतने के लिए जो भाजपाई कर रहे है वो ‘हर हर मोदी’ का भजन-कीर्तन है?”: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा पर भड़के कांग्रेस नेता, शेयर किया वीडियो

0

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए हुए नामांकन के दौरान पूरे प्रदेश में जबरदस्त हिंसा, मारपीट और हंगामा हुआ। कई जगहों पर तो ब्लॉक के प्रत्याशियों के बीच गोलीबारी हुई और हथगोले भी चले। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि तमाम जगह भाजपा के लोगों ने उनके ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार को नामांकन नहीं करने दिया या उनका नामांकन का पर्चा फाड़ दिया। ऐसे में बंगाल चुनाव में हुई हिंसा को याद करते हुए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भाजपा पर बरसते दिखे।

यूपी

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा का वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “बंगाल में चुनाव के बाद जो हुआ वो ‘हिंसा’ थी! लेकिन उप्र में चुनाव जीतने के लिए जो भजपाई कर रहे है वो ‘हर हर मोदी’ का भजन-कीर्तन है?”

श्रीनिवास ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “क्या वयोवृद्ध भीष्म, द्रोण, धृतराष्ट्र, विदुर इस अत्याचार को देख नहीं रहे हैं?” ये वाक्य ‘चीरहरण’ के बाद ‘द्रोपदी’ द्वारा इस्तमाल किया गया था।”

राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों में कड़ी सुरक्षा का दावा किया था, लेकिन प्रत्याशियों और समर्थकों की गुंडई के आगे पुलिस की एक नहीं चली। सीतापुर में निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन रोकने को लेकर हुई गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए।

सामने आए एक विचलित करने वाले वीडियो में एक महिला के साथ मारपीट की गई और उसकी साड़ी को दो पुरुषों ने खींच लिया। जिस महिला पर हमला किया गया, वह अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (SP) की समर्थक थी और प्रखंड पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाली एक उम्मीदवार के साथ थी।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘भाजपा ने कानून-व्यवस्था को बंधक बना लिया है। नामांकन के दौरान बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं की अराजकता, हिंसा लोकतंत्र का उपहास है। प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।’

Previous articleबिहार: भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद ले जाने के आरोप में BSF का जवान गिरफ्तार
Next article“डॉ. हर्षवर्धन सच बोलेंगे तो ED के लोग छापा मारने लगेंगे”: पीएम मोदी का नाम लेकर बोले NDTV के एंकर रवीश कुमार