देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती का एक और विवादित वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल मीडियो में वह राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बातें कह रहे हैं। यति नरसिंहानंद दावा कर रहे हैं कि उनसे ज्यादा किसी ने भी महिला सम्मान की लड़ाई नहीं लड़ी। बता दें कि, इससे पहले हाल ही में उनका एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने भाजपा की महिला नेताओं को लेकर घटिया बातें कही थीं। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता ने भी पुलिस से नरसिंहानंद सरस्वती को गिरफ्तार करने की मांग की।
डासना मंदिर में लड़के की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद अपने बयानों को लेकर चर्चा में आए यति नरसिंहानंद सरस्वती का जो वीडियो अब वायरल हो रहा है, उसमें वह इंटरव्यू देते हुए नज़र आ रहे है। वह एक सवाल के जवाब में कहते है, “मुझे ये बात समझ नहीं आई कि ये रेखा शर्मा या महिला कार्यकर्ता हैं, ये क्या गोबर खाकर पैदा हुई हैं? इनमें बुद्धि है या नहीं है, ये भाजपा की महिला है, राष्ट्रवादी है। ये छाती पर हाथ रखकर बता दे कि मैंने झूठ बोला हो। पूरा वीडियो देख ले, एक शब्द बता दे कि मैंने झूठ बोला हो। मेरे खिलाफ रिपोर्ट लिखावाकर इसे क्या मिलेगा, चल मुझे फांसी पर चढ़ा दे। लेकिन मेरी बहन मैंने बात सच बोली थी या झूठ बोली थी।”
उन्होंने आगे कहा, “रेखा शर्मा को पूरा वीडियो सुनना चाहिए था कि मैंने वो बात कोई परिपेक्ष्य में बोली है। मेरी वीडियो को एडिट कर मुझे महिला विरोधी घोषित कर दिया। महिला आयोग की चैयरमैन को सोचना चाहिए कि मैं महिला के सम्मान के लिए लड़ रहा हूं या उनका अपमान कर रहा हूं। महिला सम्मान की लड़ाई मुझसे ज्यादा किसी ने लड़ी हो तो दिखा देना।”
This is what he has to say about Chairperson Rekha Sharma, National Commission for Women. He also says, 'don't cut the part, play this as it is'.
The confidence is because he know there will never be any action against him. pic.twitter.com/47pjIRcYaB— Mohammed Zubair (@zoo_bear) August 30, 2021
इससे पहले यति का जो वीडियो सामने आया था उसमें महिला नेताओं को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थीं। वह महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी करते हुए कहते हैं कि इतनी महिलाएं आजकल राजनीति में घूम रही हैं, पूरा मजा आ रहा है। उन्होंने कहा कि आजकल सरकारी ठेकों का दाम 10 प्रतिशत हो गया है। नरसिंहानंद सरस्वती ने दावा किया कि भाजपा की जितनी महिला नेताएं आपको नजर आ रही हैं, वो एक नेता के पास गईं और दूसरे के पास नहीं गईं तो दूसरा उनका काम नहीं करेगा। इसी तरह उन्हें तीसरे से काम है तो तीसरे के पास भी जाना पड़ेगा।
यति नरसिंहानंद सरस्वती ने इस वीडियो के दौरान उत्तर प्रदेश में सपा सरकार से लेकर मायावती सरकार तक और मौजूदा भाजपा तक महिलाओं की उपस्थिति पर अपनी थ्योरी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा में महिलाओं को टिकट देने के लिए कोई नेता सिफारिश नहीं कर सकता है, अगर ऐसा कोई करता है तो उसका भी टिकट कट जाता है। साथ ही नरसिंहानंद ने समाजवादी पार्टी की सरकार को डकैतों की सरकार बताते हुए कहा कि यहां औरतें किसी एक की होती थीं, भले ही उस एक के पास कितनी भी औरतें हों। लेकिन जो एक की है, वो एक की है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा के नेताओं सहित कई लोगों ने यति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भाजपा नेताओं समेत कई लोगों ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को ट्विटर पर टैग भी किया और मांग की कि यति के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए।
बता दें कि, यति नरसिंहानंद सरस्वती लगातार अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन हाल में वह तब चर्चा में दिखे जब डासना के एक मंदिर में कथित तौर पर एक बच्चे की पानी पीने के लिए पिटाई की गई थी।