साड़ी पहनने के कारण महिला को दिल्ली के रेस्टोरेंट में नहीं मिली एंट्री, वीडियो वायरल होने के बाद फूटा लोगों का गुस्सा

0

देश की राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में एक महिला को सिर्फ इसलिए एंट्री नहीं दी गई, क्योंकि वह साड़ी पहनकर आई थी। इस पूरे घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, महिला रेस्टोरेंट में एक कर्मचारी से पूछती है कि क्या साड़ी की अनुमति नहीं है। कर्मचारी जवाब देता है कि साड़ी को स्मार्ट कैजुअल के रूप में नहीं गिना जाता है। जबकि होटल केवल स्मार्ट कैजुअल की अनुमति देता है।

दिल्ली

इस घटना की एक छोटी से क्लिप ट्विटर पर खूब वायरल हो रही है। वायरल वीडियो क्लिप में सुनाई पड़ रहा है कि जब महिला की एंट्री रोकी जाती है तब वो रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को लिखित में यह देने को कहती है कि आप लिख कर दे कि यहां साड़ी में एंट्री नहीं है। महिला को इस वीडियो मे साफ तौर पर सुना जा सकता है वह रेस्टोरेंट के कर्माचरियों से पूछती है कि मुझे दिखाओ कि साड़ी पहनकर यहां आने की अनुमति नहीं है। इसका जवाब देते हुए रेस्टोरेंट की एक महिला कर्मचारी कहती है कि साड़ी स्मार्ट केजुएल ड्रेस के अंदर नहीं आती है।

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए शेफाली वैद्य ने लिखा है कि कौन तय करता है कि साड़ी ‘स्मार्ट वियर’ नहीं है? मैंने यूएस, यूएई के साथ-साथ यूके के सबसे अच्छे रेस्तरां में साड़ी पहनी है। मुझे किसी ने नहीं रोका। कुछ अक्विला रेस्टोरेंट भारत में एक ड्रेस कोड निर्धारित करते हैं और तय करते हैं कि साड़ी स्मार्ट कैजुअल नहीं है। विचित्र है यह।

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर इसपर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और रेस्टोरेंट के ऐसा करने पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स रेस्टोरेंट की रेटिंग को लेकर भी सवाल खड़ कर रहे हैं। एक अन्य यूजर ने तो इस वीडियो को शेयर करते हुए गृह मंत्री अमित शाह और महिला आयोग को भी टैग करते हुए पूछा है कि क्या साड़ी पहनना छोड़ देना चाहिए।

Previous articleIndia Today’s Rahul Kanwal triggers hilarious meme fest for donning saffron robe during interview; netizens invoke Shilpa Shetty’s husband Raj Kundra
Next articleIPL’s future in doubt after Sunrisers Hyderabad’s T Natarajan tests positive for COVID-19; six close contacts including two players isolated