हमारे देश में बहुत सी ऐसी जगह है जिसके बारें में अगर बात की जाएं तो लोग उस पर यकिन नही सकते हैै, तो आइए हम भी आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जिसकी खासियत जानकार आप हैरान रह जाएंगे।
हम आपको एक ऐसे झरने के बारे में बताने जा रहे है, जहां पर प्रेमी जोड़े और पति-पत्नी नहाने आते है। कहा जाता है कि अगर आपकी अपने साथी से मनमुटाव हो गया हो, तो यहां नहाने से सभी गिले शिकवे दूर हो जाते हैं। ग्वालियर के शिवपुरी नाम की जगह पर ये झरना है।
इस झरने के बारे में कहा जाता है कि इसमें नहाने से प्रेमी जोड़े, और पति-पत्नी के बीच की सारी दूरियां खत्म हो जाती है। इस झरने में भी सालों-साल पानी नहीं रहता है। इस झरने में पानी केवल बरसात से समय ही रहता है। पानी झरने से गिरकर एक कुंड में इकट्ठा होता है जिसका नाम ‘भदैया कुंड’ है।
अगर पति-पत्नी में कोई विवाद होता है, तो यहां के बड़े-बुजुर्ग उनको इस कुंड में नहा के आने की सलाह देते हैं। वहीं लोगों का कहना है कि इस कुंड का पानी अमृत है, उनका कहना है कि इस कुंड में नहाने से त्वचा संबंधी सारी बीमारियां भी दूर होती हैं।