लोकसभा चुनाव 2019 में आखिरी चरण का मतदान खत्म होते ही न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं। लोकसभा चुनाव के लिए रविवार (19 मई) शाम जारी ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक एक बार फिर भाजपा नीत राजग बहुमत से केंद्र में सरकार बनाएगा। लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान 11 अप्रैल से 19 मई तक चला। वोटों की गिनती और साथ ही परिणामों की घोषणा 23 मई को होनी है। लोकसभा में कुल 542 र्सीटें हैं और बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को कम से कम 272 सीटें चाहिए।
लोकसभा की 543 में से 542 सीटों के लिए हुए मतदान बाद के 15 सर्वेक्षणों में से 12 में राजग के स्पष्ट बहुमत के साथ पुन: सत्ता में आने का अनुमान व्यक्त किया गया है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को बहुमत से बहुत पीछे दिखाया गया है। इन सर्वेक्षणों में राजग को 231 से 365 सीटें, जबकि संप्रग को 62 से 164 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। अन्य दलों को 69 से 159 तक सीटें मिलने की अनुमान व्यक्त किया गया है।
एग्जिट पोल के नतीजों के बाद सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह के मीम्स बनाकर विपक्ष का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के घोर समर्थक बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय का एक ट्वीट जंगल में आग की तरह तेजी से फैल रहा है। इस ट्वीट में विवेक ने किसी यूजर का मीम शेयर किया है, जिसमें अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का मजाक उड़ाया गया है। सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं कि विवेक ओबेरॉय को ऐसा क्या हो गया जो उन्होंने इस तरह के शर्मनाक मीम शेयर किया?
Haha! ? creative! No politics here….just life ??
Credits : @pavansingh1985 pic.twitter.com/1rPbbXZU8T
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 20, 2019
विवेक ने जो मीम ट्वीट किया है, उसमें तीन तस्वीरें हैं। मीम में सबसे ऊपर पहली फोटो फोटो में ऐश्वर्या, अभिनेता सलमान खान के साथ दिख रही हैं। इस तस्वीर में कैप्शन दिया गया है- ओपिनियन पोल। वहीं, दूसरी फोटो में ऐश्वर्या और विवेक दिखाई दे रहे हैं। इस पर कैप्शन लिखा है- एग्जिट पोल और तीसरी फोटो में वो अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ दिख रही हैं। इस तस्वीर पर लिखा “रिजल्ट।” विवेक ने इस मीम को शेयर कर एक कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा- “ये बस क्रिएटिविटी है, इस पर राजनीति नहीं। बस लाइफ है।”
विवेक ओबेरॉय के इस ट्वीट की लोग काफी आलोचना कर रहे हैं। लोगों ने इसे एक महिला का अपमान करार देते हुए शर्मनाक करार दिया है। इस बीच अब अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी ट्वीट कर नाराजगी व्यक्त की है। पत्रकार निजी राजदान की टिप्पणी का जवाब देते हुए सोनम ने इसे घिनौना और वर्गहीन बताया है।
Disgusting and classless. https://t.co/GUB7K6dAY8
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) May 20, 2019
देखें, लोगों की कुछ प्रतिक्रियाएं:
Distasteful. Move on Mr. Oberoi https://t.co/BbLskLUoLh
— Nidhi Razdan (@Nidhi) May 20, 2019
Very cheap @vivekoberoi !! This ain’t a joke. Let someone show this to your wife. I always had sympathies for you but after seeing this post, all I have to say is that Aishwarya made a sensible decision and learn something from @BeingSalmanKhan on how to behave! @juniorbachchan https://t.co/MzclKGgEC4
— Sadhavi Khosla?? (@sadhavi) May 20, 2019
this is sick
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) May 20, 2019
Shameful .. shows lack of class .. too much to expect an apology even ..
— pallavi ghosh (@_pallavighosh) May 20, 2019
Cheap https://t.co/k06pGhI3gP
— Sanket संकेत (@sanket) May 20, 2019
Reality! pic.twitter.com/rwjHWqn4FD
— Salman Nizami (@SalmanNizami_) May 20, 2019
शर्म करो एक औरत का आप मजाक बना रहे हो और वो छोटी बच्ची पर इस तस्वीर का क्या असर पड़ेगा सोचो .
RT if you think vivek is besharam & he should delete this post . https://t.co/XplbOFbbwW
— Gurpreet Garry Walia (@_garrywalia) May 20, 2019
loser, spare ur stupid joke on someone's personal life
— Nehr_who (@Nehr_who) May 20, 2019
Wow what a lout. Disgraceful.
— Rupa Subramanya (@rupasubramanya) May 20, 2019
Where is humor??? Joke about Personal life and invoking past is humor?? Absolutely bad taste from Vivek…. https://t.co/0rHnLj3JN5
— Narendra nath mishra (@iamnarendranath) May 20, 2019
As if this meme is about him. He is trying to be cheeky about aishwarya. What a jerk. Probably thinks himself to be too smart.
— shilpi tewari (@shilpitewari) May 20, 2019
It shows how much low level thinking you have.
Do it with your sister & wife 's past relationships & photographs too #ShameOnYou ?— Monica Singh (@Monica_twee) May 20, 2019
Wow! What a sport. Hats off to you and your humour
— Neha Bhatia (@maverickneha1) May 20, 2019