#JKRImpact: बढ़ते विरोध और बहिष्कार की धमकियों के बीच विस्तारा एयरलाइंस ने जीडी बख्शी का विवादास्पद फोटो डिलीट किया

1

विमानन क्षेत्र की जानी मानी निजी एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने रविवार (21 अप्रैल) को उस फोटो को डिलीट कर दिया, जो 19 अप्रैल को विवादास्पद मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) जीडी बख्शी को अपने विमान में सफर करने के लिए तस्वीर के साथ ट्वीट कर धन्यवाद दिया था। बता दें कि इस खबर को सबसे पहले ‘जनता का रिपोर्टर’ ने प्रकाशित की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर विस्तारा एयरलाइन लोगों के निशाने पर आ गई।

दरअसल, विस्तारा ने शुक्रवार यानी 19 अप्रैल को बहुप्रचारित जीडी बख्शी की एक तस्वीर कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट की और देश के लिए उनकी सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। हालांकि, एयरलाइन को कुछ देर सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ गया। लोगों ने बख्शी के तमाम पुराने भड़काऊ भाषणों के वीडियो को निकालकर कंपनी पर निशाना साधने लगे।

बख्शी के साथ अपने एयर होस्टेस की फोटो साझा करते हुए विस्तारा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा था कि मेजर जनरल जी डी बख्शी (सेवानिवृत्त), कारगिल युद्ध के एक नायक, आज हमारी फ्लाइट में सवार हुए। राष्ट्र के प्रति आपकी सेवा के लिए धन्यवाद सर। फोटो में दो विस्तारा एयर होस्टेस बख्शी के पीछे खड़े होकर गर्व के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए दिखाई दे रही थीं।

बता दें कि मेजर जनरल (रिटा.) जी.डी. बख्शी को भले ही कोई नाम से ना जानता हो, लेकिन उनका चेहरा देखने के बाद हर कोई उन्हें पहचान लेता है। वह अक्सर भारतीय टीवी चैनलों पर पाकिस्तान और मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलते हुए दिख जाते हैं। जब भी भारत-पाक के बीच तनाव का माहौल उत्पन्न होता है, तो इससे सबसे ज्यादा फायदा जीडी बक्शी को ही होता है, क्योंकि ‘देशभक्त’ टीवी चैनलों पर डिबेट के लिए उनकी मांग बढ़ जाती है।

Previous articleचुनाव आयोग ने पीएम मोदी के हेलीकॉप्‍टर की तलाशी लेने वाले IAS अधिकारी मोहम्‍मद मोहसिन का निलंबन रद्द किया, ओडिशा से वापस कर्नाटक भेजे गए
Next article“70 साल का हिसाब मांगते-मांगते मोदी सरकार कब ‘राष्ट्रवाद’ पर शिफ्ट हो गई पता ही नहीं चला”