आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मंगलवार (19 नवंबर) को दिल्ली सचिवालय के भीतर एक अज्ञात शख्स ने मिर्ची पाउडर से हमला कर दिया। घटना से जुटा एक वीडियो सामने आया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, मंगलवार (19 नवंबर) को दिल्ली सचिवालय के भीतर अपने चेंबर से बाहर निकलते वक्त सीएम केजरीवाल पर एक अज्ञात शख्स ने मिर्ची पाउडर हमला कर दिया। घटना के तुरंत बाद ही सुरक्षाकर्मियों ने मिर्च पाउडर फेंकने वाले को हिरासत में लिया। शख्स को हिरासत में लेकर सुरक्षाकर्मी उससे पूछताछ कर रहीं है। सीएम केजरीवाल पर मिर्च पाउडर फेंकने वाले आरोपी का नाम अनिल शर्मा है और वह दिल्ली के नारायणा इलाके का रहने वाला है।
वहीं, अब घटना से जुटा एक वीडियो सामने आया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सीएम केजरीवाल कुछ लोगों से बात कर रहें है और तब अचानक एक शख्स उनपर हमला कर देता है।
The CCTV visuals of the attack on CM Kejriwal. pic.twitter.com/HbJ9x1ooFT
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) November 20, 2018
बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 2 बजकर 10 मिनट पर जिस वक्त केजरीवाल लंच करने जा रहे थे, तभी शख्स ने उनकी आंखों में मिर्च डाल दी। बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर कुछ ही देर में सीएम केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। वही, इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी (आप) बीजेपी पर हमलावर हो गई है और दिल्ली पुलिस पर भी कई सवाल उठा रहें है।
अगर सचिवालय में सीएम .@ArvindKejriwal भी सुरक्षित नहीं है तो दिल्ली पुलिस किसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेगी। बेहद ही निंदनीय और शर्मनाक है।
आखिर किस बात की बौखलाहट या डर है जो इस तरह के हमले करवाए जा रहे हैं। हाई सिक्योरिटी ज़ोन में इस तरह की घटनाएं??
आखिर किसके इशारे पर?? https://t.co/UYeE8YroZr— Rajendra Pal Gautam (@AdvRajendraPal) November 20, 2018
चुने हुए मुख्यमंत्री पर सचिवालय के अंदर दिल्ली में मिर्ची पाउडर से हमला जब की कानून व्यवस्था की दिल्ली में पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की की है। प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।ये मिर्च पाउडर न होकर गोली भी हो सकती थी।2019 में होने वाली हार की बौखलाहट है?
— Adv. Somnath Bharti: इंसानियत से बड़ा कुछ नहीं! (@attorneybharti) November 20, 2018
कितने आश्चर्य की बात है कि एक अज्ञात व्यक्ति मिर्ची पाउडर लेकर सचिवालय के थ्री लेयर सिक्योरिटी को पार करके मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal के चेंबर तक पहुंच जाता है..
प्रश्न यह उठता है कि दिल्ली पुलिस की यह 3 लेयर सिक्योरिटी क्या कर रह रही थी.?
दिल्ली पुलिस शर्म करो… https://t.co/evldpDfUc2
— Amit Mishra (@Amitjanhit) November 20, 2018