कोरोना पॉजिटिव पत्नी और बच्चे की देखभाल के लिए छुट्टी नहीं मिलने के कारण यूपी पुलिस ऑफिसर ने छोड़ी नौकरी

0

उत्तर प्रदेश के झांसी में मनीष सोनकर नाम के एक पीपीएस (प्रांतीय पुलिस सेवा) अधिकारी ने अपना इस्तीफा देते हुए कहा है कि उन्हें अपनी कोरोना पॉजिटिव पत्नी की देखभाल के लिए छुट्टी नहीं मिली, इसलिए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। मनीष सोनकर सर्किल ऑफिसर सदर के रूप में तैनात हैं। दंपति की एक छोटी बेटी है और उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है।

यूपी पुलिस
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनकर ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) झांसी, रोहन पी कनय को अपना इस्तीफा सौंप दिया है इससे ज्यादा उन्होंने विस्तार से कोई जानकारी नहीं दी। एसएसपी झांसी ने हालांकि कहा कि उन्हें पहले व्हाट्सएप पर इस मामले की जानकारी दी गई थी और बाद में उन्हें इस्तीफे की हार्ड कॉपी मिली, जिसे उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया है।

अधिकारी ने कथित तौर पर अपने बच्चे और बीमार पत्नी की देखभाल करने में सक्षम होने के लिए छह दिनों की छुट्टी मांगी थी, लेकिन उसे बडागांव में पंचायत चुनाव की मतगणना ड्यूटी सौंपी गई थी।

एसएसपी ने कहा कि जब वह मतगणना केंद्र की जांच करने गए तो सोनकर ड्यूटी से गायब थे। उन्होंने कहा, “इस्तीफा संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है। हमने उन्हें छह दिनों के लिए छुट्टी देने की भी मंजूरी दी है।”

Previous articleपश्चिम बंगाल पर कंगना रनौत के ट्वीट पर भड़के BJP विधायक, अभिनेत्री को बताया ‘मूर्ख औरत’; चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग
Next articleNIOS 10th, 12th March Exam Results 2021 Declared: मार्च में हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित, results.nios.ac.in पर जाकर ऐसे करें चेक