“कांग्रेस में ‘सोनिया माता’ को पूजने की परंपरा है”: अपने इस ट्वीट पर जमकर ट्रोल हुए यूपी BJP अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह; यूजर ने पूछा- “मोदी जी की दलाली करने का क्या इनाम मिलता है आपको?”

0

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां अभी से ही तेज हो गई हैं। वहीं, दूसरी और उत्तर प्रदेश भाजपा में सियासी खींचतान के बीच प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कांग्रेस पर हमलावर हुए और गांधी परिवार के साथ सोनिया गांधी तक का जिक्र कर डाला। लेकिन, भाजपा नेता अपने ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।

दरअसल, यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को अपने ट्वीट में लिखा, “कांग्रेस में ‘सोनिया माता’ को पूजने की परंपरा है.. भाजपा में ‘भारत माता’ को पूजने की परंपरा है! इसी कारणवश आज लोग भाजपा की विचारधारा से जुड़ते जा रहे है।”

भाजपा नेता अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। सिंह के ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ये सब राजनीति की बातें हैं जनता को गुमराह करते हैं सभी राजनेता और अपना उल्लू सीधा करते हैं। भोली भाली जनता को बेवकूफ समझते हैं, समय आने पर हिसाब सबका होगा आज हो या कल।”

एक अन्य यूजर ने खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताते हुए लिखा, “भाई साहब सादर प्रणाम मैं भी जन्मजात भारतीय जनता पार्टी का ही कार्य करता हूं परंतु नए नए मेहमानों को जोड़ने के क्रम में पार्टी अपने जन्मजात कार्यकर्ताओं को खोती जा रही है जिसका ध्यान आतंक ही जरूरी है मेहमानों के क्रम में सांसद और विधायक हो गांव का प्रधान हो सबको जोड़ना अच्छी बात।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “माना कि भाजपा वाले ‘भारत माता’ की पूजा करते है लेकिन भारत माता की शान को बचाने के लिए कितने भाजपाइयों ने कुर्बानी दी है। कांग्रेस ने अपने परिवार को दाव पे लगा रखा। जब भारत मा को जरूरत होगी कांग्रेसी अपनी लहू देकर लाज बचाने के लिए तत्पर है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “एक वरिष्ठ नेताजी से इस प्रकार की भाषा की उम्मीद कतई नही की जा सकती जो ट्रोल कमेंट में लिखते हैं। वैसे कांग्रेस के एक सामान्य कार्यकर्ता के पास भी इसका जवाब है पर फिर भाषाई मर्यादायें तार तार हो सकती हैं।”

एक अन्य ने कहा, “जिस पार्टी का ध्वज ही भारत माता को समर्पित है,उसके बारे में किसी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को इस तरह की बयानबाजी शोभा नही देता।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स स्वतंत्र देव सिंह के ट्वीट की आलोचना करते हुए उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे है।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

Previous article“भाजपा डूबती हुई नैया है, जिसको इनके रथ पर सवार होना है हो जाए पर हम नहीं होंगे”: गठबंधन की अटकलों पर बोले ओम प्रकाश राजभर; उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज
Next articleRajasthan RAS Exam 2018 Interview Call Letter Released: राजस्थान RAS परीक्षा 2018 के इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर जारी, rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर करें डाउनलोड