योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री चुने जाने पर विरोधी दलों के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर काफी आलोचना हो रही है। बता दें कि पांच बार लोकसभा सांसद रहे भाजपा के तेजतर्रार नेता योगी आदित्यनाथ कट्टर हिन्दूवादी नेता माने जाते हैं। लंबे समय से वह अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं। आदित्यनाथ अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण के मजबूत पैरोकार हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने शनिवार(18 मार्च) को कहा कि ‘यह देश में धर्मनिरपेक्षता पर एक बड़ा हमला है। हो सकता है, भाजपा या आरएसएस हिंदुत्व के अपने उद्देश्य का समर्थन करना पसंद करे। भारत हिंदुत्व नहीं है, हिंदुत्व भारत नहीं है।’ उन्होंने कहा कि भारत का निर्माण जाति और धर्म से परे हुआ है तथा वसुधैव कुटुंबकम हमारे धर्मनिरपेक्ष समाज की बुनियाद है। धर्मनिरपेक्षता पर हुआ यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है।
वहीं, माकपा नेता वृंदा करात ने योगी के मुख्यमंत्री चुने जाने को आरएसएस के एजेंडा का हिस्सा बताया है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से आरएसएस का एजेंडा है और यूपी इसके लिए नई प्रयोगशाला है। चूंकि यह आरएसएस की जीत (यूपी चुनाव में) है, इसलिए इसने मुख्यमंत्री चुना है। उन्होंने कहा कि इस भद्र पुरुष का आपराधिक रिकॉर्ड है। प्रदेश की विभिन्न अदालतों में उन पर दंगा करने और कई अन्य गंभीर अपराध के आरोप हैं।
हालांकि, गोरखपुर से पांच बार सांसद रहे 44 वर्षीय योगी की हिंदुत्व समर्थक कट्टर छवि से सहमति नहीं जताते हुए भाजपा प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि ‘यह छवि मीडिया के पास हो सकती है, लेकिन उन्हें बार-बार चुना गया है। वह विकास के पक्ष में हैं और यही एजेंडा हमने पाया है तथा हम इस एजेंडा पर अडिग रहेंगे।’ साथ ही बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने कहा कि आदित्यनाथ राज्य को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे और इसे उत्तम प्रदेश बनाएंगे।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ की छवि कट्टर हिंदुत्व, बीजेपी के फायर ब्रान्ड नेता और पूर्वांचल के कद्दावर नेता की है। योगी आदित्यनाथ भाजपा के सांसद होने के साथ-साथ अपना एक हिंदू युवा वाहिनी नाम का संस्था भी चलाते हैं।
2007 में गोरखपुर में दंगे हुए तो योगी आदित्यनाथ को मुख्य आरोपी बनाया गया। और 28 जनवरी 2007 को योगी की गिरफ्तारी भी हुई। जिसके बाद कई जिलों में हिंसा, तोड़फोड़, आगजनी की घटनाएं हुईं, जिनमें दो लोगों की मौत हो गई थी। योगी के खिलाफ कई अपराधिक मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं।
पढ़िए, सोशल मीडिया पर लोगों ने BJP और PM मोदी पर कैसे ली चुटकी:-
"वो एक हिंदू को मारेंगे तो हम 100 मुस्लिम मारेंगे !" आप सभी को #NewIndia का नया विकास पुत्र मुबारक हो। https://t.co/ZKBtNKkOOy
— Vinod Kapri (@vinodkapri) March 18, 2017
वो एक हिंदू बालिका को भगाएँगे,हम 100 को।वो एक हिंदू मारेंगे,हम 100 को:कई तथाकथित भगवा पत्रकार इसे नए हिंदुस्तान के लिए शानदार सोच मानते हैं https://t.co/ZKBtNKkOOy
— Vinod Kapri (@vinodkapri) March 19, 2017
My driver in Lucknow, a BJP voter says, "Yeh (#yogi) Hindu Aur Musalman Ko Larva Na de.Humne Iske liye vote nahin Diya" #HisNameIsNotVikas
— barkha dutt (@BDUTT) March 18, 2017
We got our own Donald Trump…this step is bigger than demonetization… #YogiAdityanath
— Shailjakant singh (@Shailjakantsin2) March 18, 2017
उत्तर प्रदेश के वाशियों देखो कुछ इस तरह से आपका हाल करने वाला है, एक वानर ? समय शुरू होता है अब … #योगी_आदित्यनाथ pic.twitter.com/WuxuNLK1qb
— ܔܢܜܔShYaM (๏̯͡๏) (@shyamrocker98) March 19, 2017
UP would rather be happy with Yogi. At least they know what they are getting. No duplicity whatsoever. They asked for it. They got it.
— Yashwant Deshmukh ?? (@YRDeshmukh) March 19, 2017
Disturbing to see some thumping chests #YogiAdityanath appointment is a sort of victory of Hindu pride. Not my style of Hinduism or India.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) March 19, 2017
We are bigoted people. Deep down. We love it.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) March 19, 2017
Given a chance, will put Ganesh idols in all mosques: Yogi Adityanath https://t.co/bjKe7IiWBu (2015)
— Shivam Vij (@DilliDurAst) March 19, 2017
Adityanath pick is a masterstroke! In one stroke PM has unified a dispirited opposition,shocked moderate BJP voters & alienated Muslim world
— Krishan Partap Singh (@RaisinaSeries) March 19, 2017
Just some of pending charges against new UP CM: attempt to murder, rioting, promoting enmity between groups on grounds of religion. #yogi
— Sreenivasan Jain (@SreenivasanJain) March 18, 2017
Only fools will say agenda of development wins you elections. Save this tweet, Hindutva politics will rule India for decades to come https://t.co/oX6AJ2Xu9l
— Rifat Jawaid (@RifatJawaid) March 18, 2017
https://twitter.com/BeVoterNotFan/status/841383983783038978
https://twitter.com/BeVoterNotFan/status/843069710941925376
#योगि_अदित्यनाथ पहले ऐसे नेता है जिसने लोगो को डर है कि ये उम्मीदों पे कंही खरा न उतर जाए।
— Kamal Dev Yadav (@Kdyadav007) March 19, 2017
https://twitter.com/tpss4u/status/608435668675620866
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के फायरब्रांड नेता व गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ का अब राज होगा। यूपी में भारी जीत दर्ज करने वाली बीजेपी ने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लगा दी है। उन्हें लखनऊ में शनिवार(18 मार्च) को पार्टी विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री चुना गया।
योगी राज्य के 21वें मुख्यमंत्री होंगे। साथ ही प्रदेश पार्टी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया गया। शपथ ग्रहण समारोह आज(19 मार्च) दोपहर 2.15 बजे स्मृति वन में होगा। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मौजूद रहेंगे।