होटल से चोरी हुआ महेंद्र सिंह धोनी के तीनों मोबाइल दिल्ली पुलिस ने किया बरामद

0
दिल्ली के द्वारका इलाके पांच सितारा ‘वेलकम’ होटल में 17 मार्च को आग लग गई थी इस होटल में महेंद्र सिंह धोनी और झारखण्ड की राज्य क्रिकेट टीम ठहरी थी। इस पांच सितारा होटल से उनके तीन फोन चोरी हो गए थे।
एनडीटीवी की ख़बर के अनुसार, चोरी हुए तीनों फोन दिल्ली पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। द्वारका के पांच सितारा होटल में उनके तीन मोबाइल चोरी हो गए थे, जिसके बाद धोनी ने द्वारका के सेक्टर 10 पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई।एफआईआर में धोनी ने कहा कि अफरा-तफरी में वे अपना सामान होटल में ही भूल गए। लेकिन जब वे वापस अपना सामान लेने लौटे तो वहां उनके तीन फोन नहीं मिले।


मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है और उसके पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस ने जांच में होटल की सीसीटीवी फुटेज की मदद भी ली।

photo- NDTV

झारखंड टीम विजय हजारे ट्रोफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए दिल्ली आई हुई थी। बता दें कि, यह होटल द्वारका के सेक्टर 10 इलाके में स्थित है।

Previous articleआदित्यनाथ के CM बनाए जाने पर टि्वटर यूजर्स बोले- ‘योगी हिंदू-मुस्लिम को लड़वा ना दें, हमने इनको वोट नहीं दिया था’
Next articleUP assembly poll outcome a lesson for Congress: Narayanasamy