उत्तर प्रदेश की बहराइच पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर यूपी पुलिस को शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। बहराइच पुलिस के ट्वीट पर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। हालांकि, बहराइच पुलिस ने तुरंत अपना विवादित ट्वीट डिलीट कर दिया और संबंधित अधिकारी को निलंबित कर दिया।
दरअसल, हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने राज्य में मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने के लिए GIF पीएम मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। गगन साहू नाम के ट्विटर यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का और हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का दिल से आभार करता हूं कि आपने मुफ्त टीकाकरण की शुरुआत की और हम सब देशवासियों को उसका लाभ मिल रहा है हमने भी इस टीकाकरण का लाभ लिया और अपनी बारी आने पर टिका का पहला डोज प्राप्त किया।”
गगन साहू के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने GIF इमोजी शेयर की, जिसमें गाली लिखी हुई थी। मनोज कुमार के इमोजी पर बहराइच पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, जिसमें हंसी के 3 इमोजी थे।
हालांकि, गलती का पता चलने पर बहराइच पुलिस ने तुरंत अपना विवादित ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसके बाद बहराइच पुलिस ने बाद में एक बयान जारी कर कहा कि इस मामले में संबंधित पुलिस वाले को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।
बहराइच पुलिस ने अपने बयान में कहा, “प्रकरण संज्ञान में आते ही इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है। उपरोक्त समयावधि में ट्विटर हैंडल/सोशल मीडिया निगरानी ड्यूटी पर मौजूद आरक्षी ने पूछताछ पर बताया कि उसके बच्चे द्वारा फोन लेकर ये घटना कारित की गई। इस लापरवाही और अनुशासनहीनता के लिए आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर, उसके विरुध दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है। भविष्य में अधिक सतर्कता बतरने के निर्देश दिए गए हैं।”
बहराइच पुलिस के ट्वीट का स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, यूजर्स उनके ट्वीट पर जमकर मजे ले रहे हैं।