स्कूटी सवार युवक ने ट्रैफिक हवलदार की कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

0

मुंबई के वसई में एक ट्रैफिक कांस्टेबल को सिग्नल तोड़ने वाले स्कूटी सवार को रोकना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल की पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वसई वेस्ट के पार्वती सिनेमा के सामने सिग्नल के पास एक ट्रैफिक हवलदार अपनी ड्यूटी कर रहा था। तभी वहां से अपने परिवार के साथ स्कूटी से गुजर रहे एक व्यक्ति ने ट्रैफिक सिग्नल जंप कर दिया। उसे ऐसा करता देख ड्यूटी पर खड़े हवलदार ने उसे रोका, जिसको लेकर दोनों में बहस होने लगी।

देखते ही देखते मामला इस कदर बढ़ गया कि व्यक्ति ने ट्रैफिक हवलदार के ऊपर हाथ चलाना शुरू कर दिया। इस मांजरे को देख काफी लोग जमा हो गये और किसी ने इस पूरे वारदात काे अपने मोबाइल में क़ैद कर लिया। जिस वक़्त ये सब हो रहा था सोहैल के साथ उसकी स्कूटी पर उसकी पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे।

मामला सामने आने के बाद स्थानीय थाने में आरोपी शख्स के खिलाफ धारा 353 (सरकारी नौकर पर हमला करना) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 7 अगस्त की बताई जा रही है।

 

Previous articleIndian-origin man indicted over bribery conspiracy
Next articleजेटली बोले- पनामा पेपर्स मामले की जांच हो रही है, लेकिन पाकिस्तान की नीति पर नहीं चलेंगे