अंग्रेजी समाचार चैनल ‘टाइम्स नाउ’ पर लाइव डिबेट के दौरान एंकर नविका कुमार के मुंह से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए आपत्तिजनक शब्द निकल गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं ने नविका कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विवाद बढ़ता देख एंकर ने भी ट्विटर के जरीए मांफी मांग ली, लेकिन उसके बाद भी कांग्रेस नेताओं का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि, ‘टाइम्स नाउ’ पर लाइव डिबेट के दौरान एंकर नविका कुमार राहुल गांधी के लिए आपत्तिजनक शब्द कर देती है। जिसके बाद कुमार ने डिबेट के दौरान दी बात संभालते हुए अपनी भाषा पर खेद जताया।
How dare #KachraNavika use derogatory language against @RahulGandhi.
It's a warning to @TimesNow and @navikakumar .. they must publicly apologise or face consequences in a Gandhian way!@vineetjaintimes is this your news channel or what? APOLOGISE! pic.twitter.com/DvlZrR9UlT
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) September 28, 2021
Shame on you @navikakumar
You are a disgrace to "Journalism" though you aren't one. pic.twitter.com/kI6fAhRvzV
— Srinivas BV (@srinivasiyc) September 28, 2021
कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स नविका कुमार द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा की आलोचना कर रहे हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि, चैनल को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।
ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा, “नविका कुमार द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा यह दिखाती है कि किस तरीके से गोदी मीडिया अपनी आत्मा बेच चुकी है। न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन को चैनल और नाविका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”
The derogatory language used by @navikakumar against our leader, Shri @RahulGandhi speaks volumes how the Godi Media has sold their souls to their masters.
If the News Broadcasters Association has any spine, they should take appropriate penal action against @TimesNow & Navika.
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) September 28, 2021
कांग्रेस के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमैन रोहन गुप्ता ने लिखा, “मीडिया को भाजपा सरकार की भक्ति में इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए कि देश के पत्रकार और ईमानदार पत्रकार भी शर्म महसूस करने लगें।”
The media mustn't stoop so low in the bhakti of BJP Govt that the journalism and the honest journalists in the country too start to feel ashamed. https://t.co/o5GBi5589g
— Rohan Gupta (@rohanrgupta) September 28, 2021
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री टी. एस. सिंह देव ने लिखा, “मैं नाविका कुमार द्वारा हमारे नेता राहुल गांधी के खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा की कड़ी निंदा करता हूं। चैनल को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।”
I condemn the language used by Ms @navikakumar today against our leader Shri @RahulGandhi on her show.
It only shows how desperate the pro-Govt media houses are getting as the BJP Govt at Center continues to fail the people of India
The channel must apologise, @vineetjaintimes!
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) September 28, 2021
मामला तूल पकड़ने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर भी एक बयान जारी किया है और माफी मांगी। नाविका ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘पंजाब की सियासी हलचल पर चर्चा के दौरान मेरे मुंह से एक असंसदीय शब्द निकल गया। मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी और मैंने तुरंत इस पर माफी मांग ली थी। मैं दोबारा इस गलती के लिए क्षमा चाहती हूं।’
???????????????? pic.twitter.com/33ABPUfLw4
— Navika Kumar (@navikakumar) September 28, 2021