दिल्ली की रहने वाली 16 वर्षीय टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ (Siya Kakkar) ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। यह ख़बर सामने आने के बाद उनके फैंस सदमें में है और उनको यकिन नहीं हो रहा है कि सिया कक्कड़ ऐसा कदम उठा सकती है। सिया कक्कड़ की खुदकुशी की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है, पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
सिया कक्कड़ के निधन पर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी (Viral Bhayani) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट के मुताबिक, उन्होंने सिया के मैनेजर अर्जुन सरीन से इस बारे में बात की। मैनेजर ने बताया कि बुधवार रात को उनकी एक गाने के सिलसिले में सिया से बात हुई थी। वह अच्छे मूड में और एकदम ठीक थीं। उनके मैनेजर को भी नहीं पता कि आखिर क्या हुआ जिसकी वजह से सिया ने ये कदम उठाया।
बता दें कि, टिक टॉक स्टार ने सुसाइड से कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो में वह लेटेस्ट पंजाबी सॉन्ग पर डांस कर रही है। उनके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोअर्स थे। उन्हें 91 हजार लोग फॉलो करते थे। वहीं, टिक टॉक पर सिया के 1.1 मिलियन फॉलोअर्स थे। उनके वीडियो को लोग खूब पसंद करते थे। सिया के इस कदम से फैन्स चकित और दुखी हैं, सोशल मीडिया पर उनके फैन्स नम आंखों से श्रद्धाजंलि दे रहे हैं।
गौरतलब है कि, सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में रविवार (14 मई) की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है, किसी को अंदाजा नहीं था कि फिल्म जगत का एक ऐसा कलाकार जिसने इतने थोड़े से वक्त में इतना मुकाम हासिल किया है वो कुछ ऐसा कदम उठा सकता है।