तमिल डायरेक्टर और सिनेमैटोग्राफर केवी आनंद का हार्ट अटैक से निधन, 54 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

0

तमिल फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर और सिनेमैटोग्राफर केवी आनंद का 54 साल की उम्र में हार्ट अटैक से शुक्रवार को निधन हो गया। 54 साल के दिग्गज डायरेक्टर को चेन्नई में हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया। उनकी मौत से हर कोई सन्न है। इस दुखद खबर के सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सेलेब्स से लेकर फैंस तक सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

केवी आनंद

केवी आनंद ने अपने करियर की शुरुआत फोटो जर्नलिस्ट के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने मशहूर सिनेमेटोग्राफर पीसी श्रीराम के साथ गोपुरा वसालिले, मीरा, देवर मगन, अमरान और थिरुदा थिरुदा जैसी फिल्मों में असिस्टेंट के रूप में काम किया। श्रीराम ने 1994 में मलयालम फिल्म Thenmavin Kombath के लिए केवी आनंद के नाम की सिफारिश की, जिसके लिए आनंद ने एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता।

एक दशक तक सिनेमेटोग्राफर के रूप में काम करने के बाद उन्होंने साल 2005 में डायरेक्शन के क्षेत्र में कदम रखा। उन्होंने Kana Kandaen मूवी से निर्देशन की शुरुआत की। 2008 में उन्होंने Ayan बनाई जो कि एक्शन एंटरटेनर फिल्म है और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए।

कई बॉलीवुड फिल्मों में भी उन्होंने बतौर सिनेमैटोग्राफर काम किया। उन्होंने हिंदी फिल्म डोली सजा के रखना, जोश, नायक-द रियल हीरो, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह और खाकी में काम किया था। 30 अक्टूबर 1966 को उनका जन्म चेन्नई के पार्क टाउन में हुआ था। उन्होंने चेन्नई से अपनी पढ़ाई भी पूरी और फिर काम शुरु किया।

Previous articleएक्जिट पोल: 5 राज्यों में जानें किसकी बनेगी सरकार? पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर; क्या कहते हैं तमाम एग्जिट पोल्स के आंकड़ें
Next articleसुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मदन बी लोकुर का सरकार पर कटाक्ष, बोले- प्रदर्शन कर रहे लोगों पर मामले दर्ज करना बोलने और अभिव्यक्ति की आजादी में कटौती