झारखंड: मॉब लिंचिंग का शिकार हुए तबरेज अंसारी की पत्नी बोलीं- आरोपियों पर हत्या का केस नहीं लगा तो कर लूंगी आत्महत्या

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित झारखंड में चोरी के शक में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार डाले गए 24 वर्षीय तबरेज अंसारी की हत्याकांड मामले के आरोपियों के खिलाफ हत्या का आरोप हटाए जाने पर उपजा विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तबरेज की पत्नी ने धमकी दी है कि अगर आरोपियों पर हत्या का चार्ज नहीं लगेगा तो वह आत्महत्या कर लेंगी।

फोटो: ANI

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, तबरेज अंसारी की पत्नी शाहिस्ता परवीन ने सोमवार को कहा कि, “यदि हत्यारों पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) का आरोप नहीं लगाया गया और फांसी नहीं दी गई, तो मैं आत्महत्या कर लूंगी।” साइस्ता परवीन ने आगे कहा, “पूरी दुनिया जानती है कि मेरे पति की मृत्यु कैसे हुई लेकिन प्रशासन में कोई भी हमारे साथ खड़े होने के लिए तैयार नहीं है।”

बता दें कि, तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग केस में झारखंड पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ हत्या के आरोपों को हटा दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने तबरेज अंसारी की मौत की वजह ‘कार्डियक अरेस्ट’ को बताया है। पुलिस के मुताबिक, यह बात फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक यह कोई सुनियोजित मर्डर नहीं था।

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए सरायकेला-खरसावां के एसपी कार्तिक एस ने कहा था, ‘हमने इस मामले में आईपीसी की धारा 304 के तहत दो वजह से चार्जशीट दाखिल की थी। पहला तो अंसारी की मौत घटनास्थल पर नहीं हुई थी…और ग्रामीणों का अंसारी को मारने का कोई इरादा नहीं था। दूसरा, इसके साथ ही मेडिकल रिपोर्ट में हत्या के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई थी। अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि अंसारी की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई और इसके साथ ही सिर पर लगी चोट उतनी गहरी नहीं थी। चिकित्सा राय में कहा गया है कि मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट और सिर पर लगी चोट है।’

बता दें कि, तबरेज अंसारी (22) की 17 जून को बाइक चोरी करने के संदेह में झारखंड के सरायकेला-खरसावांजिले के धतकीडीह गांव में भीड़ द्वारा बर्बरतापूर्वक पिटाई करने के कुछ दिनों बाद 22 जून को एक अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल और कुछ अन्य चीजें बरामद की गई हैं। यह मामला एक वीडियो के वायरल होने के बाद प्रकाश में आया। इस वीडियो में आरोपी, अंसारी को पीटते हुए दिख रहे थे।

वायरल वीडियो में ग्रामीण पेड़ से बंधे अंसारी को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे थे। साथ ही वीडियो में तबरेज से जबरन ‘जय श्री राम’ कहलवाने की कोशिश की जा रही है। तबरेज को एक पोल से बांधा गया और फिर उसे बुरी तरह से पीटा गया। इसके साथ ही जबरन उससे ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ के नारे लगवाए गए। उसके बेहोशी हालत में ही उसे पुलिस को सौंप दिया गया, पुलिस हिरासत में चार दिन बाद उसकी मौत हो गई थी।

Previous articleSambit Patra ‘shamed’ by friend Arnab Goswami as Republic TV founder highlights BJP’s hypocrisy on rape, corruption
Next articleRevealed! Unseen photo of Nita Ambani’s daughter-in-law Shloka Mehta with sister Diya and bhabhi Nisha