मदन मोहन मालवीय के जन्मदिवस कार्यक्रम में मोदी के मंत्रियों की गैरमौजूदगी पर सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए सवाल

0

सोमवार को BJP से राज्य सभा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर से अपनी ही पार्टी पर निशाना लगाते हुए BJP की अगुवाई वाले NDA गठबंधन के मंत्रियों को कटघरे में लिया। उन्होंने हिंदू महासभा के संस्थापक मदन मोहन मालवीय की जयंती समारोह में शामिल न होने वाले NDA नेताओं पर हमला बोला।

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज संसद के सेंट्रल हॉल में पंडित मदनमोहन मालवीय का जन्मदिन मनाया गया। NDA का कोई भी मंत्री इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं था।’

पंडित मदन मोहन मालवीय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चार बार अध्यक्ष रहे। पंडित मदन मोहन मालवीय ने 1915 में हिंदू महासभा और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। 1909, 1918, 1932, 1932 और 1933 में मालवीय ने कांग्रेस का नेतृत्व किया था।

जबकि इस मामले पर आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया प्रमुख अरविंद झा ने भाजपा की खिंचाई करते हुए आरोप लगाया कि भगवा पार्टी केवल वोट मांगने के लिए ही मालवीय का इस्तेमाल करती है।

झा ने ट्वीट किया कि वोट करने के लिए एक पार्टी मदन मोहन मालवीय का उपयोग करती है। क्या आप जानते है कि वे कौन है?

Previous articleYou will be killed if you smuggle or slaughter cows: Condom fame Rajasthan MLA’s chilling warning
Next articleदिनाकरन का समर्थन करने वाले छह पदाधिकारियों को अन्नाद्रमुक करेगा बर्खास्त