सुप्रीम कोर्ट ने ‘पद्मावती’ की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका को किया खारिज

0

सुप्रीम कोर्ट ने बॉलीवुड फिल्म पद्मावती की रिलीज पर रोक लगाने वाली संबंधी याचिका को शुक्रवार(10 नवंबर) को  अस्वीकार करते हुए कहा कि सेंसर बोर्ड किसी भी फिल्म को प्रमाणपत्र देने से पहले सभी पहलूओं पर गौर करता है।

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति डी. वाई. चन्द्रचूड़ की पीठ ने कहा कि रिलीज से पहले फिल्म को प्रमाणपत्र देने के संबंध में सेंसर बोर्ड के पास अनुपालन के लिय पर्याप्त दिशा-निर्देश हैं।

पीठ सिद्धराजसिंह एम. चूडासामा और 11 अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिका में प्रतिष्ठित इतिहासकारों की एक समिति बनाने का अनुरोध किया गया था जो फिल्म में रानी पद्मावती के फिल्मांकन में किसी गलती को रोकने के लिए पटकथा की जांच करे।

याचिका में यह भी अनुरोध किया गया था कि निर्माता निर्देशक द्वारा फिल्म से इतिहास संबंधी कथित गड़बड़ियां दूर होने तक इसकी रिलीज पर रोक लगा दी जाये।

फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी ‘पद्मावती’ का रोल निभा रही हैं। उनके अलावा फिल्म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। ‘पद्मावती’ फिल्म एक दिसंबर को रिलीज हो रही है।

 

Previous articleCensor Board member and BJP worker calls Bhansali ‘anti-national,’ wants him booked for treason
Next articleऑड-ईवन लागू होने पर DTC और क्लस्टर बसों में मुफ्त सफर कराएगी केजरीवाल सरकार