केन्द्र में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में शानदार जीत की भविष्यवाणी की है। हालांकि, भाजपा सांसद ने इस अनुमानित जीत का श्रेय लेने वाले हिंदुत्व पार्टी के भीतर के लोगों के खिलाफ चेतावनी दी।
फाइल फोटोभाजपा सांसद ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा, “मथुरा क्षेत्रों की मेरी हालिया यात्रा में अन्य क्षेत्रों के कुछ वीएचएस सदस्यों ने मुझसे 2022 के यूपी चुनावों के लिए अपने अनुमानों के बारे में बात की। वीएचएस का अनुमान है कि योगी आदित्यनाथ भाजपा को उतनी ही बड़ी जीत दिलाएंगे, जितनी 2017 में मिली थी। यानी 300+-। लेकिन उन लोगों से सावधान रहें जो क्रेडिट हथियाने की कोशिश करेंगे।”
In my recent visit to Mathura areas some VHS members from other areas spoke to me about their projections for 2022 UP elections. VHS estimate is that Yogi Adityanath will lead BJP to as large a victory as in 2017, i.e., 300+-. But beware of those who will try to grab the credit.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 17, 2021
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां बैनर-पोस्टर के जरिए मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। चुनाव को नजदीक आते देख भाजपा, कांग्रेस, सपा समेत लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता यूपी में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
एबीपी-सीवोटर द्वारा हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण में कहा गया था कि भाजपा कम बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर सकती है। सर्वे के मुताबिक, यूपी की 403 सीटों वाली विधानसभा में भाजपा को 212-224 सीटें जीतने की उम्मीद थी। सर्वे के मुताबिक, समाजवादी पार्टी को 163 सीटों तक जीत की उम्मीद है। चुनावी सर्वे में मायावती की बसपा को 16 सीटें मिल सकती है, जबकि कांग्रेस को छह सीटों पर जीत की उम्मीद है।
वोट शेयर के मामले में, भाजपा को 40% से अधिक वोट शेयर जीतने की उम्मीद है। जबकि समाजवादी पार्टी 2017 के मुताबिक 23.6% से 10% वोट शेयर की वृद्धि दर्ज कर सकती है। बसपा और कांग्रेस के लिए, सर्वेक्षण में कहा गया है कि मायावती की पार्टी को 9% वोट शेयर खोने की संभावना है। जबकि भारत की सबसे पुरानी पार्टी को अपने वोट शेयर में 1% की मामूली वृद्धि का अनुभव हो सकता है। 2017 में कांग्रेस ने 6.3% वोट शेयर हासिल किया था।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]