बिहार में महागठबंधन खत्म हो गया है, बुधवार(26 जुलाई) की शाम को नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। महागठबंधन की सरकार से इस्तीफे के तुरंत बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ लेकर दोबारा गुरुवार (27 जुलाई) को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं, सुशील मोदी एक बार फिर बिहार के उप-मुख्यमंत्री बने हैं।
कभी मोदी के नाम पर बीजेपी से नाता तोड़ने वाले नीतीश ने एक बार फिर बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बनाई। वहीं दूसरी और गठबंधन टूटने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने खास अंदाज में पूरे घटनाक्रम पर चुटकी ली है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्विट्स:
लालू चाचा दूर के
चारा खायें चूर के
नितिश को दिया प्याली मे
समधी को दिया थाली मे
नितीश गये रूठ
अब तो गठबन्धन पक्का जायेगा टूट
???????? pic.twitter.com/IGQPELxi3v— RAVI BAGRA PARBATSAR (@RAVINDRABAGRA) July 17, 2017
नितीश कुमार ही सोनम गुप्ता है: ?लालू
— MS Dhoni ?? Viral SMS (@Viral_SMS) July 27, 2017
लालू तुझे #Nitish पे भरोसा नहीं क्या ?
नीतीश की बातें लगे गोल गोल ?
बेटे ने किया तेरे झोल झोल
पब्लिक से इतना झूठ मत बोल…? #NitishKumar— RJ Raunac (@rjraunac) July 27, 2017
हम थोड़े बदचलन क्या हुए ""नीतीश"" जी आप तो बेवफा हो गए – लालू प्रसाद यादव
— Saurabh Srivastava (@Saurabhbjp87) July 27, 2017
क्या अजूबा है…..
नीतीश कुमार ने तीन तलाक़ लालू की चोर औलाद को दिया और बिहार में विधवा कांग्रेस हो गई ।
????@digvijaya_28~धरमा
— Niraj Verma (@INirajVerma) July 26, 2017
नीतीश कुमार LIC पॉलिसी ले रखे है,
……लालू के साथ भी…लालू के बाद भी..!!??
— ☝kumar✍?? (@kumar10888) July 27, 2017
#NitishGharWapsi एक तरफ कफन में जेब वाले लालु दूसरी तरफ बिना जेब नीतीश!!विचारधारा के दो किनारे??
— Pankaj Kumar??️ (@pankaj_puk) July 27, 2017
महागठबंधन की गांठ खुली
नीतिश कुमार ने घड़ी साबुन से
तेजस्वी यादव को किया साफ
लालू के बजाए
राज्यपाल को दिया इस्तीफा#tafry #nitishkumar— somdat sharma (@somdatsharma) July 26, 2017
#NitishGharWapsi NitishKumar ही सोनम गुप्ता है।" – Lalu Yadav
????— gaurav dwivedi (@gaurav8951) July 27, 2017
दोस्त, दोस्त न रहा !
दुश्मन , दुश्मन न रहा !!
(नीतीश, लालू और मोदी)— Ashok Chawla (@narindraworld) July 27, 2017
2 की जगह 2000 के सिर कलम करकर लाओ बदला नही ले सकते तो देश सरकार बदलने में कोई झिझक नही करेगा .
— Naveen changal?? (@Naveenchangal) May 1, 2017