महाराष्ट्र: शिवसेना MLA ने सूखा प्रभावित इलाके में किसानों से मिलने के लिए अपनी जगह भेजा ‘नकली विधायक’

0

महाराष्ट्र के ओसमानाबाद जिले के शिवसेना विधायक गौतम चाबुकस्वर पर आरोप है कि, सूखे से जूझ रहे ग्रामीणों से मिलने के लिए उन्होंने खुद की जगह किसी दूसरे शख्स को विधायक बनाकर गांव के लोगों से मिलने भेज दिया।

प्रतिकात्मक फाइल फोटो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गौतम को उस गांव का दौरा करने का आदेश दिया था जो सूखे की मार झेल रहा है। इसपर गौतम ने कथित रूप से अपनी जगह एक पूर्व कॉर्पोरेटर को भेज दिया। जिस कोर्पोरेटर को भेजा गया उसका नाम यशोधर फांसे है। फांसे ने गांववालों के बीच खुद को विधायक चाबुकस्वर बताया।

जानकारी के अनुसार, शिवसेना ने मराठवाड़ा और विदर्भ में आए सूखे के बाद ‘शिव संपर्क अभियान’ शुरू किया। इसमें पार्टी के सभी विधायकों को उन इलाकों में जाना था जहां पर सूखा पड़ा था। उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को हुई मीटिंग में अपने विधायकों को ऐसा करने के लिए कहा था। शिवसेना ने अपने सभी 40 विधायकों को ऐसे दौरे करने के लिए कहा था, लेकिन 27 ने बात को अनसुना कर दिया।

विधायक पर बीजेपी-कांग्रेस ने साधा निशाना

1
2
Previous articleचुनाव आयोग द्वारा EVM हैक करने की चुनौती को खारिज करने पर केजरीवाल ने जताया अफसोस
Next articleUP government considering ‘no school bag day’ on Saturdays