नवाजुद्दीन सिद्दिकी का रामलीला में हिस्सा लेने का विरोध करने पर, शिवसेना जिला प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज

0

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी का उनके पैतृक स्थान बुढ़ाना में रामलीला में हिस्सा लेने का विरोध करने को लेकर शत्रुता एवं सार्वजनिक वैमनस्य फैलाने के लिए शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश शर्मा और 19 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Photo courtesy: ndtv

दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के विरोध के चलते सिद्दिकी गुरुवार को रामलीला से हट गए थे जिसके बाद रामलीला रद्द कर दी गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने कहा, ‘पुलिस ने फिल्म अभिनेता का विरोध करने के लिए शिवसेना के जिला प्रमुख मुकेश शर्मा सहित 20 शिवसैनिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया।’

भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने बताया कि इन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए) और 505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि शर्मा फरार हैं. अभिनेता को रामलीला में मारीच का किरदार निभाना था।

यद्यपि आयोजकों को कार्यक्रम तब रद्द करना पड़ा जब कार्यकर्ताओं ने उनसे सम्पर्क किया और नवाजुद्दीन के हिस्सा लेने को लेकर अपनी अप्रसन्नता जतायी. जिला प्रशासन ने कहा था कि पुलिस नवाजुद्दीन को सुरक्षा मुहैया कराएगी लेकिन उन्होंने रामलीला से हटने का निर्णय किया।
Previous articleऑनलाइन पोल: 82% लोगों का मानना है सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिकरण करने के लिए ‘भाजपा’ ज़िम्मेदार
Next article‘भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में अहम भूमिका निभा रहा है अमेरिका’