इस तस्वीर पर ट्रोल हुईं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, फैंस बोले- ‘लगता है मैडम जल्दी में पैंट पहनना भूल गईं’

0

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी ड्रेस को लेकर फैंस के निशाने पर आ गई हैं। अभिनेत्री को उनकी एक तस्वीर को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि यह तस्वीर पुरानी बताई जा रही है, लेकिन इस समय उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखकर लोगों ने उनके फैशन सेंस का मजाक उड़ाया है।

(image source-Instagram/Bollywood)

दरअसल, शिल्पा का यह आउटफिट ड्रेस काफी हद तक कुर्ते की तरह लग रहा है। तस्वीर में अभिनेत्री के साथ उनका बेटा वियान भी दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में शिल्पा शेट्टी एक शॉर्ट और स्लिट ड्रेस में दिखाई दे रहीं हैं। जिस पर उनके फैंस उनको ट्रोल करना शुरु कर दिया। लोगों ने इस दौरान उनकी तस्वीर पर भद्दे कमेंट करना शुरु कर दिया।

एक यूजर ने लिखा है कि शायद अभिनेत्री पैंट्स पहनना भूल गई हैं। शिल्पा शेट्टी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। हालांकि यह तस्वीर पुरानी है लेकिन उनके फैंस को शायद उनका फैशन रास नहीं आया और उन्होंने शिल्पा की इस तस्वीर पर तरह-तरह के कॉमेंट्स किए हैं।

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब शिल्पा सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई हैं। पिछले दिनों वह सिर्फ इस वजह से ट्रोल का शिकार बनीं, क्योंकि अपने बेटे वियान के बर्थडे पर पति राज कुंद्रा के साथ वृद्धआश्रम जाकर खाना खिलाया था। इस नेक काम के लिए शिल्पा ने मुंबई के एक ओल्ड एज होम में जाकर मिठाईयां और फल बांटे। साथ ही उन्होंने वृद्धआश्रम में डिनर भी कराया था।

इसका एक वीडियो शिल्पा शेट्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था। इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और बर्थडे ब्वॉय वियान वृद्धजनों को मिठाईयां और फल बांटते हुए दिख रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने ट्रोल करने के मकसद से ‘दिखावा’ करने की बात कही थी।

Previous articleवाराणसी: बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ लगाए विवादित पोस्टर
Next articleदिल्ली: NDMC ने रामलीला मैदान का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का दिया प्रस्ताव, केजरीवाल बोले- नाम बदलने से नहीं मिलेंगे वोट