शशि थरूर ने कांग्रेस में तत्काल नेतृत्व बदलने की मांग की, बोले- “अगर राहुल गांधी पदभार संभालना चाहते हैं, तो यह जल्दी से होना चाहिए”

0

पूर्व केंद्रीय मंत्री और केरल की तिरुवनंतपुरम से तीन बार के लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व नया होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर राहुल गांधी पदभार संभालना चाहते हैं, तो यह जल्दी से होना चाहिए।

फाइल फोटो

पंजाब में चल रहे सियासी संकट के बीच शशि थरूर ने कहा, “सोनिया गांधी के खिलाफ किसी ने एक शब्द भी नहीं कहा, लेकिन वह खुद कह रही हैं कि वह पद छोड़ना चाहती हैं और इसलिए एक नए नेतृत्व को जल्दी से पद संभाल लेना चाहिए।” थरूर ने मीडिया से कहा, “अगर राहुल गांधी पदभार संभालना चाहते हैं, तो यह जल्दी से होना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को वापस आना है तो चीजें जल्दी ठीक हो जानी चाहिए और चुनाव का सामना करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए और उसके लिए यह अभी होना चाहिए।

संयोग से अब तक कांग्रेस पार्टी के विभिन्न संगठन राहुल गांधी को नए अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि, थरूर 23 कांग्रेस नेताओं के समूह का हिस्सा थे, जिन्होंने पिछले साल सोनिया को पत्र लिखकर पार्टी में व्यापक बदलाव के लिए कहा था।

बता दें कि, कांग्रेस सांसद शशि थरूर का ये बयान तब सामने आया है, जब कांग्रेस पंजाब के राजनीतिक संकट से जूझ रही है। (इंपुट: IANS के साथ)

Previous articleसोनू सूद की मुश्किलें बढ़ीं, आयकर विभाग का दावा- अभिनेता और उनके सहयोगियों ने की 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी
Next articleपंजाब: इस्तीफे के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- ‘मुझे अपमान महसूस हुआ, भविष्य के विकल्प खुले हैं’