मध्य प्रदेश में ग्वालियर जिले के मुरार इलाके में एक मकान पर छापा मारकर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 3 महिलाओं और 10 पुरुषों को गिरफ्तार किया। दो महिलाएं और तीन पुरुष आपत्तिजनक परिस्थितियों में पकड़े गए। चौंकाने वाली बात यह थी कि, इस रैकेट में मकान मालकिन भी शामिल थी।
फाइल फोटोसमाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मुरार थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने बताया, “हमें सूचना मिली कि एक घर में सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने छापा मारकर इसका भंडाफोड़ किया। इस दौरान 3 महिलाएं, 10 पुरुष पकड़े गए हैं। इस रैकेट में मकान मालकिन भी शामिल है। इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है।”
Madhya Pradesh Police busted a sex racket in the Murar area of Gwalior yesterday
"Three women and 10 men have been arrested. The landlady is involved in the racket. Investigation is underway," said Murar police station in-charge Shailendra Bhargava. pic.twitter.com/FCPjIIDP9i
— ANI (@ANI) October 29, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पति-पत्नी मिलकर इस सेक्स रैकेट को चलाते थे। बिहार से लड़कियों को बुलवाते थे और उनके जरिए सेक्स रैकेट चलाते थे। काफी दूर के लोग यहां आते-जाते थे। यह मामले सामने आने पर इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।