मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिलाओं समेत 10 पुरुष गिरफ्तार; मकान मालकिन भी थी शामिल

0

मध्य प्रदेश में ग्वालियर जिले के मुरार इलाके में एक मकान पर छापा मारकर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 3 महिलाओं और 10 पुरुषों को गिरफ्तार किया। दो महिलाएं और तीन पुरुष आपत्तिजनक परिस्थितियों में पकड़े गए। चौंकाने वाली बात यह थी कि, इस रैकेट में मकान मालकिन भी शामिल थी।

फाइल फोटो

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मुरार थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने बताया, “हमें सूचना मिली कि एक घर में सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने छापा मारकर इसका भंडाफोड़ किया। इस दौरान 3 महिलाएं, 10 पुरुष पकड़े गए हैं। इस रैकेट में मकान मालकिन भी शामिल है। इनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है।”

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पति-पत्नी मिलकर इस सेक्स रैकेट को चलाते थे। बिहार से लड़कियों को बुलवाते थे और उनके जरिए सेक्स रैकेट चलाते थे। काफी दूर के लोग यहां आते-जाते थे। यह मामले सामने आने पर ​इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।

Previous articleइजरायली राजदूत बोले- पेगासस सिर्फ सरकारों को बेचते हैं, किसी प्राइवेट कंपनी या व्यक्तियों को नहीं
Next articleउत्तर प्रदेश: स्कूल के प्रिंसिपल ने बच्चे को बिल्डिंग से उल्टा लटकाया, वायरल तस्वीर के बाद जिलाधिकारी ने दिए कार्रवाई के आदेश