भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग अपनी टिप्पणियों की वजह से मजाकिया दिखने के लिए ट्विटर पर मशहूर है। लेकिन सोशल मीडिया पर मजाकिया होना आसान नहीं है, जब आप लगभग हर चीज पर प्रतिक्रिया करने की आदत रखते हो।
शायद यही कारण है कि नजफगढ़ के नवाब के रूप में लोकप्रिय हुए इस क्रिकेटर कई सारे ट्वीट्स का मजाक काफी हद तक कई सारे सोशल मीडिया यूजर्स समझ ही नहीं सकें। इसके अलावा शहीद की बेटी गुरमेहर कौर पर की गई टिप्पणी के कारण सहवाग को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।
15 जून को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत की बांग्लादेश पर जीत और उसके बाद फाइनल में पाकिस्तान से होने वाली टक्कर पर सहवाग ने ट्वीट किया था जिसके कारण वह एक बार फिर से चर्चा में आ गए थे।
सहवाग ने बांग्लादेश पर चुटकी लेते हुए लिखा ‘पोते, तुमने अछी कोशिश की और सेमीफाइनल में पहुंचे, घर की बात है।’ इसके बाद उसी ट्वीट में पाकिस्तान पर तंज कसते हुए सहवाग ने लिखा ‘फादर्स डे पर बेटे के साथ फाइनल है। मजाक को सीरियसली मत लियो बेटे।’
Well tried Pote. Great effort to reach semis.Ghar ki hi baat hai.
Father's Day par Bete ke saath final hai. Mazaak ko serious mat liyo bete.— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 15, 2017
मूल रूप से, सहवाग ने पाकिस्तान को भारत के बेटे और बांग्लादेश के पोते की तुलना दी है। बांग्लादेश 1971 तक पाकिस्तान का एक हिस्सा था, भारत के सैन्य हस्तक्षेप के बाद पाकिस्तान से कटकर यह एक स्वतंत्र देश बना।
हालांकि, उनके यह ट्वीट, भारत की शर्मनाक हार के पहले किया गया था। जबकि उनके शब्दों में बेटेे पाकिस्तान के हाथों भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा।
सहवाग के इस ट्वीट पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी। हालांकि पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफ़रीदी ने लिखा, “भारत बढ़िया खेला। अब क्रिकेट के सबसे बड़े मैच का इंतज़ार। पाकिस्तान की टीम अपना संयम बनाए रखे और फ़ोकस होकर खेले। बस एक और जीत।”
पाकिस्तान ने लंदन में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा करते हुए भारत को 180 रनों से पछाड़ दिया। सोशल मीडिया ने सहवाग का काफी मजाक बनाया और कई तरह के ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी।
Are you watching @virendersehwag???? Be careful next time whilst opening your pote mouth ??#INDvPAK #ChampionsTrophyFinal
— Shahjahan Saif (@shahjou) June 18, 2017
Has @virendersehwag posted any bete-pote stuff today? Must be in hiding & soaking in all the Punjabi abuses from across the border on his TL
— Anand Kochukudy (@AnandKochukudy) June 18, 2017
@virendersehwag how are you feeling now? Your daddy is going to be champion. Learn to respect other nation pote.
— Mostakim Billah (@BillahMostakim) June 18, 2017
Wana see @virendersehwag face … His Father is winning..Pote kaha chupa hai
— Abrar ronga (@AbrarrongaVoice) June 18, 2017
@virendersehwag wishing you a very #HappyFathersDay from Bangladesh (pote) #INDvPAK #CT17
— Md Fazla Rabby (@iAmFazla) June 18, 2017
Congratulations Pak cricket team 4 winning the CL17.guys plz stop saying who is baap who is beta.sabka Malik ek woh uparwala.Ind or paki??
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 18, 2017
Bhai viru ko bhe bol du ap yh bt ! He started that ! Respect for all from Pakistan ?? side ??
— Nehal (@coolnehal7) June 18, 2017
https://twitter.com/ruhi9336302/status/876516247021551618
Congratulations Pakistan on a really comprehensive victory today. Well played, deserved winners and a great result for Pakistan cricket.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 18, 2017