VIDEO: जब कार रोककर बच्चों संग सड़क किनारे क्रिकेट खेलने लगे सचिन तेंदुलकर

0

भारत रत्न और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देख उनके फैंस काफी एक्साइटिड हैं। इस वीडियो में सचिन मुंबई में गली क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं, जिसमें कुछ लोग उनके साथ हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर रविवार को मुंबई के बांद्रा से अपनी कार में गुजर रहे थे। तभी उन्होंने सड़क किनारे कुछ बच्चों को क्रिकेट खेलते देखा। बच्चों को खेलता देख सचिन ने अपनी कार रुकवाकर बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगे, इन दौरान उन्होंने बच्चों की गेंदों पर कई शॉट्स खेले। क्रिकेट खेलने के बाद बच्चों ने सचिन के साथ फोटो ली और उन्हें साथ में क्रिकेट खेलने के लिए शुक्रिया भी कहा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर किसी ऐसी सड़क पर क्रिकेट खेल रहे हैं जहां मेट्रो का काम चल रहा है और यहां रखे बैरीकेड को ही विकेट के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। सचिन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कांबली ने ट्वीट कर लिखा मास्टर ब्लास्टर को बचपन की तरह इंजॉय करते देखकर काफी अच्छा लग रहा है। कांबली के अलावा अन्य यूजर्स ने भी यह विडियो पोस्ट किया।

 

 

Previous articleArun Jaitley confirms there’s cash crunch, says it’s only temporary
Next articleCash crunch crisis: “Is there a financial emergency?” Limit ‘imposed’ on withdrawal from ATMs